featured देश मध्यप्रदेश

MP News: रीवा में बड़ा हादसा, मंदिर के गुंबद से टकरा कर ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, प्रशिक्षु घायल

Prabhatkhabar 2023 01 aead2508 9688 4fae b309 0ee33704d8eb mp plane crash MP News: रीवा में बड़ा हादसा, मंदिर के गुंबद से टकरा कर ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, प्रशिक्षु घायल

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के गुंबद से टकरा कर क्रैश हो गया। इस हादसे में प्लेन में मौजूद सीनियर पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें :-

Bharat Jodo Yatra In Haryana: 2 घंटे की देरी से हरियाणा में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल करेंगे जनसभा को संबोधित

कोहरा बना हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए। मृतक पायलट की पहचान 54 साल के कैप्टन विमल कुमार के तौर पर हुई है। वे बिहार के पटना के रहने वाले थे।

मंदिर के गुंबद से टकराया प्लेन
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। गुरुवार की रात को 11.30 बजे पायलट कैप्टन विमल कुमार जयपुर के रहने वाले छात्र सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन उड़ान भरने के बाद मंदिर के गुंबद से टकरा गया। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है, जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

MP रीवा में बड़ा हादसा...मंदिर के गुंबद से टकराकर प्लेन क्रैश, दुर्घटना में पायलट की मौत

प्रशिक्षण के दौरान हुआ विमान हादसा: एसपी
इस हादसे पर रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान एक विमान के मंदिर से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

Related posts

सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

Rani Naqvi

जीएसटी काउंसिल की 22 वीं बैठक के अहम फैसले

piyush shukla

सीबीआई की एक गलती की वजह से विदेश भागने में कामयाब रहा विजय माल्या

mahesh yadav