featured यूपी राज्य

सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

Screenshot 2021 10 21 133245 सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के साथ साथ कई 291 करोड़ की लागत के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क रहा और सुरक्षा की पूरी तैयारियां की गई।

CM Yogi 4 सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

दरअसल इसौली विधानसभा के देहली बाज़ार में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन दोपहर 1:10 पर हुआ। लखनऊ से चलकर उनका उड़नखटोला देहली बाजार के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। इस आगमन में मुख्यमंत्री राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के साथ-साथ जिले में पूरे हो चुके कई कार्यों का उद्घाटन और शुरू होने वाले कई कार्यों का शिलान्यास भी किया।

cm yogi 4 सुल्तानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया

बता दें कि इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। तकरीबन एक घण्टे जिले में रहने के बाद सीएम योगी अपने अगले गंतव्य के लिये रवाना हुए। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की। आलाधिकारियों की देखरेख में पंडाल सहित तमाम कार्यों को करवाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई।

Related posts

UP News: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, पढ़ें डिटेल

Rahul

अभिनेता आलोक नाथ पर दर्ज किया गया ओशिवारा थाने में दुष्कर्म का केस

Rani Naqvi

विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन पंजाब सदन में जमकर हंगामा, मनप्रीत बादल और पवन टीनू के बीच जमकर गाली-गलौज

Rani Naqvi