featured Breaking News देश वायरल

एमपी के मंत्री बोले, बच्चों का कल्याण अकेले सरकार के बस का नहीं

Deepak joshi एमपी के मंत्री बोले, बच्चों का कल्याण अकेले सरकार के बस का नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने साफगोई से कहा है कि उन्हें यह मानने में कोई गुरेज नहीं है कि बच्चे विपरीत परिस्थितियों में रह रहे हैं, लेकिन उनके कल्याण के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि बच्चों के कल्याण और विकास का काम अकेले सरकार नहीं कर सकती, इसके लिए जनभागीदारी जरूरी है। यूनिसेफ की वार्षिक रिपोर्ट ‘दुनिया में बच्चों की स्थिति 2016’ को जारी करते हुए यहां राज्यमंत्री जोशी ने बच्चों की बेवाक राय सुनी और कहा कि बच्चों के विचारों को सुनकर लग रहा है कि लोकतंत्र सही दिशा में जा रहा है। यूनिसेफ की यह रिपोर्ट देश के 13 राज्यों में एक साथ जारी की गई है।

Deepak joshi

बच्चों के स्कूल न आने के कारणों के जिक्र करते हुए जोशी ने कहा कि काम के लिए अभिभावकों का पलायन करना बड़ा मुद्दा है। इससे निपटने के लिए सरकार ने आवासीय विद्यालय आरंभ किए और 53 हजार बच्चों को स्कूल पहुंचाया है। 51 जिलों में छात्रावास खोले गए हैं।

उन्होंने जनभागीदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने स्कूल चलो अभियान को जन आंदोलन बनाया। बच्चों के कल्याण की ऐसी योजनाओं को लागू कर सफल किया जाएगा।

समारोह के अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने यूनिसेफ की रिपोर्ट को मैदानी तथा विश्वसनीय बताते हुए कहा, “हमारे पास सही आंकड़ें होंगे तो हम जल्द समाधान तक पहुंच पाएंगे।”

चाइल्ड राइट आब्जर्वेटरी की अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच ने कहा कि विकास का मतलब ही बच्चे हैं। विकास का अर्थ भवन बनाना मान लिया गया है जबकि बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा देना ही विकास है। हमें तय करना है कि कैसे बच्चों को विकास का पूरा मौका मिले।

बुच ने कहा कि बच्चे वंचित पैदा नहीं होते, बल्कि बाहरी परिस्थितियां उन्हें वंचित कर देती हैं। इसलिए हमें बच्चों को विकास के समान तथा प्रभावी अवसर देना है।

इन अतिथियों के साथ मंच पर बच्चों के प्रतिनिधि के रूप में गौरांशी शर्मा, सविता, सोनू राणा तथा बिपिन सेन मौजूद थे। गौरांशी बोल और सुन नहीं सकती है, लेकिन इस श्रेणी में उसने बैडमिंटन में देश में पांचवां स्थान बनाया है।

स्वागत भाषण देते हुए यूनिसेफ (मप्र) के प्रभारी प्रमुख मनीष माथुर ने रिपोर्ट का ब्योरा दिया और मध्यप्रदेश की स्थिति बताई। कार्यक्रम का संचालन यूनिसेफ (मप्र) के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी ने किया।

(आईएएनएस)

Related posts

‘कोविशील्ड’ वैक्सीन को 9 यूरोपीय देशों ने दी मान्यता, ग्रीन पासपोर्ट में किया शामिल

pratiyush chaubey

सोमवार को बन रहा शिव योग, कर लें भोलेनाथ को प्रसन्न

Saurabh

अल्मोड़ा: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी

pratiyush chaubey