featured यूपी

प्रयागराज में कोरोना का कहर, अबतक 60 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित  

प्रयागराज में कोरोना का कहर, अबतक 60 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित  

प्रयागराज: संगम नगरी में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर ड्यूटी करने वाले 60 से अधिक पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

आपको बता दें कि बीते दिनों शहर में पंचायत चुनाव के बाद से पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। पुलिस विभाग के सीओ से लेकर सिपाही तक इस गंभीर संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इससे पुलिसकर्मियों के परिजनों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

इतने पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

जिले में एक क्षेत्राधिकारी के साथ करीब 60 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। इसके साथ-साथ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीन इंस्पेक्टर, 16 सब इंस्पेक्टर के साथ सिपाही और होमगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

prayagraj police covid प्रयागराज में कोरोना का कहर, अबतक 60 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित  

 

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीण इलाकों में बूथ से लेकर चौराहों तक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की वजह से भी पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है।

कराया जा रहा पुलिसकर्मियों का इलाज  

एसपी प्रोटोकॉल कुलदीप सिंह को नोडल अधिकारी कोरोना सेल का चार्ज दिया गया है। इन्‍होंने सभी थानों में कोविड हेल्प डेस्क बनवाने के साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए हैं। वह कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों से बात कर उनके इलाज में मदद कर रहे हैं। साथ ही पुलिस थाने, चौकी और दफ्तरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

Related posts

भ्रष्ट देशों की सूची में नंबर वन पर भारत, कुमार विश्वास का तंज- बन गए नंबर वन

Pradeep sharma

भगोड़े डाक्टरों से करोडो रूपये वसूलेगी त्रिवेंद्र सरकार ,जाने क्या है पूरा मामला 

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, लश्कर आतंकी इश्फाक पड्डेर ढेर

Pradeep sharma