featured बिहार

बिहार: कोरोना से बुरा हाल, 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा बीमार

उत्तराखंड आने के लिए RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

देश में कोरोना से स्थिति दिन ब दिन भयावह होती जा रही है। वहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 12,222 मामले सामने आए, जबकि 51 लोगों की मौत हो गई। ताजा आकंड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,54,281 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो अब 81.52 प्रतिशत हो गया है।

पटना की स्थिति गंभीर

जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 3000 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 445, सारण में 636, औरंगाबाद में 560, मुंगेर में 229, भागलपुर में 526, गया में 861, बेगूसराय में 587, सारण में 636, मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318, नालंदा में 225, जहानाबाद में 136, सहरसा में 175, सीवान में 263, और वैशाली में 311 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

राज्या में 15 मई तक रहेगी सख्ती

बिहार सरकार की तरफ से ऑक्सीजन सप्लाई और रेमडिसिविर दवा को लेकर भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा राज्य में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग 15 मई तक बंद रहेंगे। और किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी। वहीं सिनेमा हॉल, पार्क भी 15 मई तक बंद रहेंगे। और सरकारी कार्यालयों को 5 बजे बंद कर दिया जाएगा।

राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। साथ ही शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोगों तक जुटान की अनुमति होगी।

Related posts

 सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ के अब बंगाल पर मंडरा रहा ये डबल संकट, मुसिबत में आ सकते हैं शल्टर होम

Rani Naqvi

जानिए: क्या है शिक्षा मंत्री का लड़की के साथ पोल डांस करने का सच

Rani Naqvi

ऑस्कर 2023ः में RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में जीता आस्कर अवॉर्ड

Rahul