Breaking News featured देश

MLA को झूठे केस में फंसाने के लिए मोदी देश से मांगे माफी : केजरीवाल

modi1 MLA को झूठे केस में फंसाने के लिए मोदी देश से मांगे माफी : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जुबानी जंग जारी है और उन्होंने आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बचाव किया है।

modi1 MLA को झूठे केस में फंसाने के लिए मोदी देश से मांगे माफी : केजरीवाल

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, एमएल को झूठे केस में फंसाने के लिए मोदी जी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

 

दरअसल सीबीआई ने केजरीवाल सरकार के ‘टॉक टू एके’ से जुड़ी मुहिम में नियमों के उल्लंघन के चलते सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरु कर दी है। इस जांच के तहत सीबीआई की टीम दिल्ली सचिवालय और दिल्ली सरकार के दफ्तर जाकर पड़ताड़ की जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने उपमुख्यमंत्री के समर्थन में उतर आए और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट करके उनका साथ दिया।

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई । शिकायत में आप सरकार पर आरोप लगाया गया है कि ‘टॉक टू एके’ को लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए जानी-मानी जनसंपर्क कंपनी के परामर्शदाता को नियुक्त किया था और इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रूपये का एक प्रस्ताव तैयार कर इसे पास किया गया था।

साथ ही इसमें कहा गया था कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने इतनी बड़ी रकम आंखें मूंदकर खर्च कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इन आरोपों की जांच और सिसोदिया और अन्य लोगों की इस मामले में कथित भूमिका का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की है।

Related posts

सेना द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन से सोपोर में मुठभेड़ शुरु

Srishti vishwakarma

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, तीन पाक रेंजर्स की मौत

Rahul srivastava

वकीलों ने दी चेतावनी, मुश्किल में नवाज शरीफ: पनामा गेट

Srishti vishwakarma