Breaking News दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप आज से संभालेंगे राष्ट्रपति की गद्दी

donal trump डोनाल्ड ट्रंप आज से संभालेंगे राष्ट्रपति की गद्दी

वाशिंगटन। 70 साल के डोनाल्ड ट्रंप में शुक्रवार को अमेरीका के 45वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेंगे। 200 साल से चली आ रही परंपरा के तहत ट्रंप 20 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 10 बजे अमेरीका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेंगे।

donal trump डोनाल्ड ट्रंप आज से संभालेंगे राष्ट्रपति की गद्दी

शपथ ग्रहण समारोह की थीम ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ रखी गई है। अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबटर्स ट्रंप को शपथ दिलाएंगे। शपथ के दौरान ट्रंप दो बाइबिल की शपथ लेंगे। इनमें से एक बाइबिल वह है जिससे अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी, जबकि दूसरी ट्रंप को बचपन में मां से मिली बाइबिल से लेंगे।

तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में अमेरिका में कई संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। कैपिटल हिल में होने वाले मुख्य समारोह से पहले लिंकन मेमोरियल पर हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड की ओर से खास प्रस्तुतियां की गई। गुरूवार को पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई के नेतृत्व में 30 भारतीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी।

Related posts

13 मुकदमों में दर्जनों दंगाइयों के पोस्टर चस्पा, यहां देखें ‘हिंसा के फरिस्तों’ के नाम

Trinath Mishra

असम में बाढ़ से 1 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, सेना ने संभाला मोर्चा

bharatkhabar

यूपी : एशिया के सबसे बड़े इस अस्पताल पर टूटा वायरस का कहर 

sushil kumar