featured दुनिया

वकीलों ने दी चेतावनी, मुश्किल में नवाज शरीफ: पनामा गेट

na वकीलों ने दी चेतावनी, मुश्किल में नवाज शरीफ: पनामा गेट

पाकिस्तान। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार और लाहैर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चेतावनी दी हैं कि उन्होने अगर 7 दिन के अंदर सत्ता नही छोड़ी तो, उनके खिलाफ देश भर में आंदोलन शुरु कर देगें।

na वकीलों ने दी चेतावनी, मुश्किल में नवाज शरीफ: पनामा गेट

दोनो बार एसोसिएशन की ओर से जारी साझा बयान

दोनो का मानना हैं कि पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब अपने पद बने नहीं रहना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।

बार एसोसिएशनों ने कहा हैं कि पनामा गेट ने साफ कर दिया हैं कि नवाज शरीफ और उनके बच्चों ने भ्रष्ट्राचार किये हैं जिसके वजह से JIT का गठन किया गया हैं।

यह चेतावनी 19 मई को वकीलों की एक सभा पाकिस्तान की सत्ताधारी नवाज की पार्टी पीएमएल-एन के समर्थक वकीलों और इन दोनों बार एसोसिएशनों के सदस्यों के बीच हुई झड़प के ठीक बाद आई पीएमएल-एन समर्थक वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राशिद रिज्वी को लाहौर हाईकोर्ट की लाइब्रेरी में बंद कर दिया है।

पीएमएल-एन समर्थक का यहां का कहना था कि पनामा पेपर्स केस आज भी अदालत में विचाराधीन हैं।

 

Edited by: सृष्टि विश्वकर्मा..

Related posts

चांद पर चीन की अनोखी खोज आपके होश उड़ा देगी..

Mamta Gautam

देहरादूनः 8473 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण, 4730 का ध्वस्तीकरण व 133 अवैध भवनों के सीलिंग का कार्य संपन्न हुआ

mahesh yadav

मोदी कैबिनेट विस्तार पर अखिलेश यादव का वार, कह दी इतनी बड़ी बात    

Shailendra Singh