featured Breaking News दुनिया देश

SCO का सहयोग आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में जरुरी- पीएम मोदी

narendra modi SCO का सहयोग आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में जरुरी- पीएम मोदी

नई दिल्ली। कजाकिस्तान के अस्ताना में हो रहे शंघाई को-ऑपरेशन शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को SCO की पूर्णकालिक सदस्यता दी गई हैं। अस्ताना में आयोजित यह समिट भारत समेत दूसरें देशों के लिए भी काफी अहम हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने भारत की SCO में सदस्यता के लिए आगें बढ़ने और साथ देने के लिए चीनी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया।

narendra modi SCO का सहयोग आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में जरुरी- पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होना होगा। आंतक मानव मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन हैं। सभी देशों के साथ संबंध एतिहासिक मुझे पूरा विश्वास की भारत SCO के प्रयासो का पूरा समर्थन करेगा।

इसके साथ ही पाक पीएम नवाज शरीफ ने भी भारत को SCO में सदस्यता मिलने पर बधाई दी और नवाज ने कहा कि SCO से शान्ति और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

अस्ताना में चल रहे SCO के शिखर सम्मेलन के दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन कर हाल-चाल पूछा। बीते दिनों से सीमा से लेकर वैश्विक पटल पर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे हैं।

लगातार पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीज फायरिंग हो रही है। पाकिस्तानी सेना ने कृष्णाघाटी में भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता की थी। इसके साथा ही जावध को फांसी देने की सजा सुनाई गई थी। जिसको लेकर भारत ने अन्तरराष्ट्रीय कोर्ट से गुहार लगाई थी। जिसके बाद जाधव की फांसी पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजयबायेब से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की । इसके साथ ही आज पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं। आज होने वाले सम्मेलन में भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिखर सम्मेलन को सम्बोधित किया जाना है।

Related posts

गुजरात के बाद दिल्ली-देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जाने क्या थी तीव्रता

Rani Naqvi

न्यायमूर्ति कर्णन ने अपील की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से

Srishti vishwakarma

जम्मू-कश्मीर: डीजीपी डॉ. एसपी वैद पद से हटाए गए, दिलबाग सिंह को मिला चार्ज

rituraj