featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: डीजीपी डॉ. एसपी वैद पद से हटाए गए, दिलबाग सिंह को मिला चार्ज

जम्मू-कश्मीर: डीजीपी डॉ. एसपी वैद पद से हटाए गए, दिलबाग सिंह को मिला चार्ज

नई दिल्ली: डीजीपी डॉ. एसपी वैद को गुरुवार को पद से हटा दिया गया है। उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर भेजा गया है। डीजीपी (जेल) दिलबाग सिंह को डीजीपी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि केंद्र की नाराजगी की उन पर गाज गिरी है। केंद्र पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के अपहरण की लगातार बढ़ती घटनाओं और इससे निपटने के तरीके से नाराज था।

 

j k dgp जम्मू-कश्मीर: डीजीपी डॉ. एसपी वैद पद से हटाए गए, दिलबाग सिंह को मिला चार्ज

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःराज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेगीं
उत्तराखंडः 3632 करोड़ रूपये की समेकित सहकारी विकास परियोजना को प्रदेश में लाया जा रहा है-मुख्यमंत्री

 

वहीं ये भी माना जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर में बेकाबू होती कानून व्यवस्था से निपटने में विफलता की भी गाज गिरी है। साथ ही पुलिस जवानों का हौसला बनाए रखने के लिए भी मौजूदा प्रशासन में फेरबदल की आवश्यकता महसूस की गई है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अपनी चिंता और नाराजगी से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द नए डीजीपी की तैनाती करने को कहा था।

 

इसके बाद से ही दिलबाग सिंह और एसएम सहाय का नाम डीजीपी पद के लिए चर्चा में था। गृह सचिव आरके गोयल की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य को हटाये जाने के बाद ही राजनीतिक पार्टियों ने अपना-अपना रुख सामने रखना शुरू कर दिया है। देर रात हुए तबादले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि डीजीपी बदलना प्रशासन का विशेषाधिकार है, लेकिन नए डीजी एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में क्यों? ऐसे में नए डीजी यह नहीं पता होगा कि वह कबतक रहने जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग उनकी जगह लेने में जोड़तोड़ कि फिराक में जुटे रहेंगे। यह जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

ये भी पढें:

उत्तराखंडःउच्च शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न हुई
उत्तराखंडःअल्मोड़ा के भिकियासैंण में बस पलटने से 5 की मौत डेढ़ दर्जन घायल !

 

By: Ritu Raj

Related posts

ऐसे हाथों वाली लड़कियां अपने पार्टनर के लिए होती हैं बेहद लकी

rituraj

फीफा वर्ल्डः ब्राजील के खिलाड़ियों के चौंकाने वाले किस्से..

mahesh yadav

Corona के आफ्टर इफेक्ट: सुबह-शाम सता रहा एक ही डर, पड़ोसी चला गया, अब आएगा मेरा नंबर

Pradeep Tiwari