featured Breaking News देश

अब तक नहीं मिला लापता इजिप्ट एयर के विमान का मलबा

Egypt Air अब तक नहीं मिला लापता इजिप्ट एयर के विमान का मलबा

काहिरा। पेरिस से काहिरा जाने के दौरान क्रैश हुए इजिप्ट एयर के विमान एयरबस A-320 का मलबा अभी तक नहीं मिला है। पेरिस से 66 लोगों को लेकर काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का एक विमान आज यूनान के क्रीट द्वीप से कुछ दूर भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इससे पहले खबर आई थी कि विमान का संभावित मलबा यूनान के एक द्वीप से कुछ दूर पर मिला है।

Egypt Air

उधर, मिस्र ने कहा कि ऐसी आशंका है कि यह हादसा तकनीकी गड़बड़ी से कहीं ज्यादा आतंकवादी हमले की वजह से प्रतीत होता है। रूस ने कहा है कि दुर्घटना का कारण आतंकवादी हमला हो सकता है। विमान काहिरा में उतरने से लगभग 30 मिनट पहले ही रडार से गायब हो गया।

बता दें कि पेरिस से 66 लोगों को लेकर काहिरा जा रहे विमान में चालक दल के 10 सदस्यों के अलावा 1 बच्चा और दो नवजात भी सवार थे। इजिप्ट एयर का विमान गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Related posts

आखिर पीएम मोदी के लिए क्यों जरूरी है ग्लासगो दौरा, क्या भारत को मिलेगी मदद?

Rani Naqvi

सरकार और संगठन के संयुक्त अभियान की होगी शुरुआत, 26 मार्च तक होगा आयोजन

Aditya Mishra

फिर छलका अमर सिंह का दर्द, कहा मैने नहीं छोड़ी सपा पार्टी, निकाला गया हूं

mahesh yadav