featured Breaking News देश

‘रोनू तूफान’ आंध्र और उड़ीसा में मचा सकता है तबाही

Cyclone 'रोनू तूफान' आंध्र और उड़ीसा में मचा सकता है तबाही

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। मौसम विभाग ने इस चक्रवात को ‘रोनू’ नाम दिया है। इससे ओडिशा के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। आशंका जताई जा रही है कि रोनू तेज होकर प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे ओडिशा तट स्थित समुद्र में प्रवेश न करें।

Cyclone

ताजा जानकारी के मुताबिक 22 तारीख की सुबह यह बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और केपूपारा के बीच तट से टकराएगा। इस दबाव के अगले 24 घंटों में आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के उत्तर एवं उत्तर पूर्व की ओर जाने की संभावना है, जो और तेज होकर प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।

इसके बाद यह दबाव 48 घंटों में उत्तरी आंध्रप्रदेश के उत्तर-पूर्व इलाकों के साथ-साथ ओडिशा की ओर बढ़ सकता है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में दक्षिण एवं उत्तर ओडिशा के अधिकतर स्थानों में वष्रा या गरज के साथ बारिश हो सकती है।

Related posts

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया तीन दिवसीय कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन

piyush shukla

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने IED विस्फोट कर गाड़ी को उड़ाया, एक की मौत-11 घायल

pratiyush chaubey

कानपुर में अनोखी शादीः थाने में सजा मंडप, बराती बने पुलिसकर्मी

Shailendra Singh