featured देश

वित्तमंत्रालय ने कहा नोटबंदी के बाद अब आएगा ज्यादा कर

income tax वित्तमंत्रालय ने कहा नोटबंदी के बाद अब आएगा ज्यादा कर

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से लगातार नोटबंदी को लेकर कहा जाता रहा है कि इसके भविष्य में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। अब एकबार फिर से वित्तमंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि नोटबंदी के बाद से अब कर में बढ़ोत्तरी होगी। वित्त मंत्रालय ने लोक लेखा समिति को लिखित जवाब में कहा है कि नोटबंदी से कर का दायरा बढ़ेगा और ब्याज दरें कम होंगी जिससे टिकाऊ और तीव्र आर्थिक विकास होगा।

income tax वित्तमंत्रालय ने कहा नोटबंदी के बाद अब आएगा ज्यादा कर

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व विभाग ने कहा है कि बड़े नोटों को बंद करने से बेकार पड़ी और छिपाकर रखी गयी नकदी बैंकों में आयी है जिसका आगे सृजनात्मक प्रयोग होगा। बैंकों के पास धन की उपलब्धता बढ़ने से ब्याज दरें कम होंगी और ऋण सस्ता होगा जिससे आर्थिक गतिविधियां में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। विभाग ने कहा कि जो नकदी बैंकों में लौटी है, उस पर नजर रखना आसान है, अतरू इससे कर चोरी अधिक कठिन होगी।

सूत्रों के अनुसार कहा नोटबंदी के अप्रत्यक्ष प्रभावों का भी इसमें जिक्र किया गया है जिसमें गैर-नकदी लेन-देन और लेन-देन में पारदर्शिता और कर विस्तार शामिल है। गौरतलब है कि संसद की लोक लेखा समिति ने नोटबंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से पूछताछ की है।

Related posts

उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी आज से चार दिवसीय अमेरिका दौरे पर

Pritu Raj

भाजपा सरकार में अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा – सुनील बंसल

Shailendra Singh

नर्मदा यात्रा में बोले पीएम मोदी, नदियों को करना है संरक्षित

kumari ashu