featured देश

सरकार ने बाबा रामदेव की कोरोना की दवाई पर क्यों लगाई रोक?

बाबा रामदेव

आज देश में उस वक्त लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई जब बाबा राम देव की पंतजलि कंपनी ने कोरोना की दवाई बनाने के दावा करते हुए बहुत जल्द उसे मार्केट मं लॉन्च करने का एलान कर दिया। इतना ही नहीं बाबा राम देव की तरफ से एक ऐप भी लॉन्च करने का एलान किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि, घर बैठे लोग कोरोना की दवाई मंगा सकेंगे।
लेकिन शाम होते-होते बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि को को उस व्कत बड़ा झटका लगा जब आयुष मंत्रालय ने दवाई के विज्ञापन के प्रसार पर रोक लगाई।

ramdev 1 सरकार ने बाबा रामदेव की कोरोना की दवाई पर क्यों लगाई रोक?
भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला आयुष मंत्रालय योग गुरु के दावे से इत्तेफाक नहीं रखता। पतंजलि की कोरोना से क्योर का दावा करने वाली दवा ‘कोरोनिल’ को लेकर आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और आयुष मंत्रालय दोनों ने पल्ला झाड़ लिया है।आयुष मंत्रालय ने कहा है कि आईसीएमआर के अधिकारी ही इस बारे में सही जानकारी दे पाएंगे। जबकि आईसीएमआर के अधिकारियों के मुताबिक आयुर्वेदिक दवा से संबंधित सभी जिम्मेदारी आयुष मंत्रालय की हैं।

जाहिर है दोनों योग गुरु के दावे से पल्ला झाड़ रहे हैं। सवाल यह उठता है कि अगर योग गुरु कोरोना के खिलाफ कारगर दवाई बनाने का दावा कर रहे हैं तो फिर आयुष मंत्रालय और आईसीएमआर इस पर अपना स्पष्ट बयान क्यों नहीं दे रहे हैं?

https://www.bharatkhabar.com/us-president-donald-trump-suspended-h1-b-visa/
कोरोना के इलाज के लिए पतंजलि की दवा को लेकर आयुष मंत्रालय का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि किस तरह के वैज्ञानिक अध्ययन के बाद दवा बनाने का दावा किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इससे जुड़ी पूरी जानकारी मांगी गई है। आयुष मंत्रालय ने रामदेव की कंपनी को कोरोना का इलाज करने के लिए बनी दवा के विज्ञापन करने से मना किया है। कहा गया बिना मानक की जांच कराए हर तरह के विज्ञापन पर अगले आदेश तक रोक रहेगी।
इसके साथ ही आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव से कोरोना की दवाई की डिटेल मांगी हैं। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह स्वस्थ होकर लौटे उत्तराखंड, कैबिनेट मंत्रियों ने किया स्वागत

Shagun Kochhar

ज्यादा काजू खाना सेहत के हानिकारक, हो सकती हैं ये गंभीर समस्या

Aman Sharma

फायर ब्रिगेड की कमी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर

Breaking News