featured उत्तराखंड

आयुष मंत्रालय ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बांटे आयुष रक्षा किट

aayush आयुष मंत्रालय ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बांटे आयुष रक्षा किट

गोपाल बिष्ट, संवाददाता, रानीखेत

कोरोना के खिलाफ जंग में जहां सभी विभाग अपनी-अपनी तरफ से कोरोना को हराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आज आयुष मंत्रालय की तरफ से रानीखेत के हेड पोस्ट ऑफिस, कोतवाली पुलिस, पत्रकारों व फ्रंटलाइन में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट दी गई।

‘इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगी किट’

राजकीय एलोपैथीक चिकित्सालय पिलखोली के डॉ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह किट इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगी। जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।

kjk आयुष मंत्रालय ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बांटे आयुष रक्षा किट

‘इम्यूनिटी को बढ़ाएंगी इसमें दी गई चीजें’

उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय के द्वारा रिसर्च कर ये किट तैयार की गई है। जिसे आज कोरोना वॉरियर्स को बांटा गया। इसमें दी गई चीजें इम्यूनिटी को बढ़ाएंगी और इसको लेने से कोरोना का खतरा कम हो जाएगा। उन्होने कहा कि जो लोग अपनी जान खतरें में डालकर इस कोरोना काल में काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को सरकार द्वारा ये बांटा जा रहा है। जिससे वो सुरक्षित रहें।

Related posts

राजस्थानःतलहटी में बन रहा था सुलभ कॉम्पलेक्स यूआईटी ने लगाई आपत्ति

mahesh yadav

डॉ. हर्षवर्धन बोले, आइए, रोकथाम की जा सकने वाली बीमारियों से किसी की मृत्यु न होने दें

bharatkhabar

तीसरे निकाह को लेकर बोले इमरान, शादी कर रहा हूं भारत से सीक्रेट शेयर नहीं कर रहा

Breaking News