Breaking News featured दुनिया

तीसरे निकाह को लेकर बोले इमरान, शादी कर रहा हूं भारत से सीक्रेट शेयर नहीं कर रहा

india तीसरे निकाह को लेकर बोले इमरान, शादी कर रहा हूं भारत से सीक्रेट शेयर नहीं कर रहा

इस्लामाबाद। तीसरी बार दूल्हा बनने की तैयारियों में जुटे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकट कप्तान और राजनेता इमरान खान ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे शादी करने की योजना बना रहे हैं लेकिन इस बात को इस तरह से प्रोजेक्ट किया जा रहा है जैसे में हिंदुस्तान को अपने मुल्क का कोई सीक्रेट बता दिया हूं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से मैं जानना चाहता हूं कि क्या मैंने कोई बैंक लूटा है या मनी लॉउंड्रिंग की है या फिर मॉडल टाउन जैसे इलाके में कत्लेआम का ऑर्डर दिया है या फिर हिंदुस्तान को देश का कोई सीक्रेट लीक कर दिया है।

india तीसरे निकाह को लेकर बोले इमरान, शादी कर रहा हूं भारत से सीक्रेट शेयर नहीं कर रहा

उन्होंने कहा कि मैंने इनमें से कुछ नहीं किया है मैं बेकसूर हूं, हां मेरा कसूर बस इतना है कि मैं तीसरी बार निकाह करना चाहता हूं। आपको बता दें कि नवाज शरीफ ने इमरान खान की शादी की खबरों पर बयान दिया था कि ‘ इमरान खान इस मसले पर जवाब देने की बजाय छुप गए हैं और उनकी होने वाली पत्नी और उनके बच्चों को जबाव देने पड़ रहे हैं। इमरान का कहना है कि बेगम बहुत कंजरवेटिव परिवार की हैं और उनके और उनकी बच्चों की कुशलक्षेम को लेकर परेशान हैं। पांच बच्चों की मां बुशरा तलाकशुदा हैं और इमरान खान साल 2015 से उनके पास आध्यात्मिक सलाह के लिए जाते रहते हैं।

बुशरा के पूर्व पति पाकिस्तान में कस्टम अधिकारी है, बुशरा के दो बेटे बिदेश में पढ़ते हैं और बुशरा की बड़ी बेटी का निकाह पाकिस्तान के एक रसूखदार राजीनितिक घराने में हुआ है। इससे पहले इमरान ने पहली शादी इंग्लैंड के एक बड़े व्यवसायी की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ 1995 में हुई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हुए, लेकिन ये शादी नौ साल बाद टूट गई। इसके बाद इमरान ने पाकिस्तान की मशहूर टीवी पत्रकार रेहम खान के साथ भी निकाह किया, लेकिन ये शादी भी 10 महीने से ज्यादा नहीं चल सकी।

Related posts

फानी का कहर: उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली व तेज हवा ने मचाई तबाही, 5 की मौत

bharatkhabar

2nd फेज इलेक्शन: तीन बजे तक कर्नाटक में 50 फीसदी तो बिहार में 45 फीसद पड़े वोट

bharatkhabar

जानिए कौन है आईएस का नया ‘जेहादी जॉन’

bharatkhabar