Breaking News यूपी

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चल रहा है ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

लखनऊ: शिक्षा बांटने के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसके लिए सभी प्रधानाचार्य और शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वेबसाइट पर इससे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है। सभी इच्छुक निर्धारित समय सीमा से पहले आवेदन कर सकते हैं।

20 जून है आवेदन की अंतिम तिथि

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 20 जून तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट Nationalawardstoteachers.education.gov.in का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र और अन्य जरूरी कागजात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करवाना होगा। कागजात जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है। सभी दस्तावेजों का मूल्यांकन करने के बाद विभाग की तरफ से आवेदन को आगे बढ़ाया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र किया गया है। ऐसे सभी लोग जो प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए पात्र माना जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 14 अलग-अलग स्टेप से होकर गुजरती है। सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून है।

Related posts

पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र का कोरोना संक्रमण से निधन

Shailendra Singh

देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मिल रही चुनौती, एकजुट होना होगा: मुलायम सिंह यादव

Aditya Mishra

आप विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

bharatkhabar