Breaking News featured उत्तराखंड पर्यटन भारत खबर विशेष

सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम की कवायद बदलेगी सूबे में पर्यटन की दशा

satpal maharaj सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम की कवायद बदलेगी सूबे में पर्यटन की दशा

कई बड़े सेक्टरों में विकसित किया जा रहा है देवभूमि में पर्यटन का मैप- मंत्री सतपाल महाराज
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा केन्द्रीय पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा के साथ फिक्की की चैयरपर्सन ज्योत्सना सूरी भी उपस्थित रहीं । जहां पर इनवेस्टरों के साथ सभी ने अपने विचार साझा किए इसके साथ ही इनवेस्टरों के सवालों का उत्तर भी सीधे मंत्री सतपाल महाराज ने दिया। सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में पर्यटन में इनवेस्टरों के लिए बड़ी संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कहा जाता है कि उत्तराखंड में पर्यटन केवल गर्मियों का होता है बाकी अन्य जगहों पर नवम्बर के बाद यात्रा नहीं हो पाती थी इसके अलावा बारिश में पर्यटन धीमा होता है।

satpal maharaj1 सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम की कवायद बदलेगी सूबे में पर्यटन की दशा

लेकिन अब केन्द्र सरकार की योजनाओं के चलते सूबे में आला वेदर सड़क का निर्माण होने जा रहा है। इसके अलावा हम विंटर में कैसे पर्यटन हो इसके लिए विदेशों की स्कीमों और सुविधाओं को यहां लाने की योजना में लगे हुए हैं। इसके साथ ही हम धार्मिक पर्यटन में महाभारत और अगल-अलग शैव, शक्ति और वैष्णव सेक्टरों के विकसित कर रहे हैं। हम पर्वतीय ग्रामीण इलाकों के कल्चर को भी पर्यटन से जोड़ रह हैं। जहां लोग आराम के साथ हिमालय की गोद में प्राकृतिक के बीच रहकर एक बड़ा अनुभव को प्राप्त करेंगे। इसके अलावा हम ऐतिहासिक पर्यटन को भी लाने की कवायद में है। जिसमें चीन के आक्रमण के समय विस्थापित हुए लोगों के गांवों को भी जोड़ना है।

दूसरे दिन प्रस्तुत किया सूबे में पर्यटन का खाका
समिट के दूसरे दिन 7 राज्यों ने अपने अपने राज्य में पर्यटन की समभावनाओं को इनवेस्टरों के साथ शेयर किया । इसके अलावा अपने यहां सरकार की योजनाओं और उनको इस पर दिए जाने वाली सुविधाओं को भी व्यापक तौर पर बताया। उत्तराखंड की ओर से पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम ने इसे साझा किया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार भी सूबे में कई बड़ी योजनाओं को लेकर आ रही है। इसके साथ ही हम अलग-अलग सेक्टरों में पर्यटन को लेकर जा रहे हैं।

samit1 सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम की कवायद बदलेगी सूबे में पर्यटन की दशा

जिसमें धार्मिक सेक्टर, क्षेत्रीय सेक्टर, ग्रामीण सेक्टर, ऐतिहासिक सेक्टर, पौराणिक सेक्टर इसके साथ ही ट्रैकिंग और साहसिक खेलों के आलावा विंटर पर्यटन को भी बढावा देने की कवायद में लगे हैं। इसके साथ ही हम अब कुछ ऐसे सेक्टरों की ओर जा रहे हैं जहां विकास और पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं। हमें लगातार है कि आपको एक बार उत्तराखंड की इन सम्भावनाओं और सरकार की योजनाओं की तरफ आना चाहिए।

बड़े निवेशकों के आने की संभावना बढ़ी
समिट में इनवेस्टरों से योजनाओं को साझा करने के बाद पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम ने भारत खबर के साथ खासबातचीत करते हुए बताया कि इस समिट में उत्तराखंड के लिए बड़ी संभावनाएं मिल सकती है। काफी इनवेस्टरों के प्रस्ताव हैं मुलाकात के लिए इस मुलाकात के बाद हमें लगातार है कि पर्यटन के क्षेत्र में विकास की और सम्भावनाएं जरूर बढ़ी हैं। हमारी योजना है कि सूबे में नये नये पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करते हुए बड़े पैमाने पर इसे एक बड़े रोजगार मय व्यवसाय के तौर पर विकसित करना है।

satpal maharaj सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम की कवायद बदलेगी सूबे में पर्यटन की दशा

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान निम्न निवेशकों ने उत्तराखंड के पर्यटन में निवेश के लिए अपनी इच्छा वक्त की है। इसके लिए पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम और संयुक्त पर्यटन निदेशक विवेक सिंह से इन सभी के व्यापक तौर पर चर्चा कर अपनी बात रखी और सरकार के साथ विभाग की मंशा को भी समझा है।

1-ALFA SYSTMS & SERVICES, 2-Arattu Hospialities Pvt.Ltd, 3-Interglo be hotels Pvt.Ltd, 4-Barwara hotels and resorts Pvt.Ltd, 5-Inco Mechel Pvt.Ltd, 6-A G Horizon Pvt.Ltd, 7-Indian Association of Amusement Parks and Industries, 8-Indecubo Travels, 9- Berggruen Hotel Pvt.Ltd, 10- Kairali ayurveda group, 11- keys hotels, 12- Kingdom of dreams great india nautanki company Pvt.Ltd, 13- City Bowl india, 14- Clark Inn, 15- Concept Hospitality, 16- Mahindra Holidays and Resorts India Ltd, 17-Conveyor & Ropeway services Pvt.Ltd, 18- Naaz hotel Consultants Pvt.Ltd, 19- Crafts Palace Hotels India Pvt.Ltd, 20-Creations Inc, 21- MBD Hotels, 22-Damodar Ropeways, 23- Promenade Hospitality Pvt.Ltd, 24- R N Sport Marketing Pvt.Ltd, 25- Easy Trip planner Pvt.Ltd, 26- Ropeways & cable car consultant, 27- Sardeva Management Consultants Pvt.Ltd, 28- Wellness Contourgloba, 29- Galaxia Groupe Pvt.Ltd, 30- Sulabh International Social Sevice Organisation, 31- Welcom herit age.

दो दिनों तक चले इस समिट में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सूबे के पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम के अलावा संयुक्त पर्यटन निदेशक विवेक सिंह चौहान ने सूबे में विकास और पर्यटन का जो खाका और विजन फिक्की के समिट में रखा है। अगर ये साकार हो जाता है तो ये निश्चित है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले दिनों में एक बड़ा पर्यटन का केन्द्र विश्व के स्तर पर आकार खड़ा होगा।

Piyush Shukla सतपाल महाराज और पर्यटन सचिव मिनाक्षी सुंदरम की कवायद बदलेगी सूबे में पर्यटन की दशाअजस्र पीयूष की खास रिपोर्ट

Related posts

देहरादून: शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने की कॉन्फ्रेंस, अनलॉक प्रक्रिया की दी जानकारी

pratiyush chaubey

बिहार सरकार का बड़ा फैसला 3 लाख संविदा कर्मीयों की चमकेगी किस्मत

mahesh yadav

तीन बार तलाक के मुद्दे को समान नागरिक संहिता से न जोड़े : वैंकेया

Anuradha Singh