featured देश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर देश को दी शुभकानाएं

Amit Shah केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर देश को दी शुभकानाएं

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर देश को शुभकानाएं दी और हिंदी का इस्‍तेमाल अधिक से अधिक करने पर जोर दिया। उन्‍होंने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी व सरदार वल्‍लभभाई पटेल के सपनों ‘एक देश एक भाषा का जिक्र कर कहा कि इसे साकार करने के लिए हिंदी का इस्‍तेमाल बढ़ाना होगा।

बता दें कि उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परंतु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने। आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है।

उन्‍होंने एक और ट्वीट कर कहा, ‘आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें।’

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिंदी दिवस के मौके पर देश को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘पूरे देश में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, जो हम सब को एक धागे में पिरोती है और दुनिया में हमारी पहचान भी है। आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं। हम सब हिंदी का इस्‍तेमाल अधिक से अधिक करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।’

इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया और कहा, ‘आशा-अभिलाषा है हिंदी, सबको साथ लेकर चलनेवाली भाषा है हिंदी! हिंदी साहित्य की सेवा में लगे हुए सभी लेखकों, कवियों और पत्रकारों को नमन करते हुए देशवासियों को हिंदी-दिवस की शुभकामनाएँ!!’ हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मनाई जाती है। इसी दिन भारत की आधिकारिक भाषा के तौर पर हिंदी को चुना गया था। देश के लिए चुने गए 22 भाषाओं में से एक हिंदी है।

Related posts

दिल्ली विस का दो दिवसीय सत्र मंगलवार से, हंगामे के आसार

Rahul srivastava

वैक्सीन लगाने में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार

Shailendra Singh

UP के 16 शहरों में वायु प्रदूषण पर जल्द लगेगी लगाम, जानिए कैसे

Aditya Mishra