featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा जिले के एटीएम गार्डों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी,गार्डों ने डीएम से की शिकायत

11 67 अल्मोड़ा जिले के एटीएम गार्डों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी,गार्डों ने डीएम से की शिकायत

भारतीय स्टे बैंक के एटीएम की सुरक्षा के लिए अल्मोड़ा जिले के सभी एटीएम पर गार्ड रखे गये हैं।इन दिनों को न्यूनतम मजदूरी भी अब कंपनी द्वारा नही दी जा रही हैं।बैंक गार्ड को 14 हजार रुपये प्रतिमाह देता हैं। जबकि अभी तक कंपनी एक गार्ड को 8 हजार रुपये देती थी। अब वह भी घटाकर साढे पांच हजार कर दिया गया है। परेशान गार्डों ने डीएम से मुलाकात की और अपनी परेशानी बताया। डीएम ने कहा कि जल्दी ही इनका समाधान निकाला जायेगा।

 

11 67 अल्मोड़ा जिले के एटीएम गार्डों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी,गार्डों ने डीएम से की शिकायत
एटीएम गार्डों को नही मिलीती न्यूनतम मजदूरी

 

 

बैंक ने सिक्योरिटी गार्ड के मानदेय को बड़ा दिया गया है

मयूर दीक्षित प्रभारी डीएम ने बताया कि बैंक ने सिक्योरिटी गार्ड के मानदेय को बड़ा दिया गया है। लेकिन उन्होंने बताया कि बैंक के गार्ड के प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत की थी कि उनको जिस एजेंसी के थ्रू नियुक्त किया गया था पहले वह 8 हजार वेतन देती थी।लेकिन कुछ समय पहले इसको घटाकर 5 हजार 500 कर दिया है।जिससे बैंक के एटीएम के गार्डों के परिवार का भरण पेषण कर पाना मुश्किल है।

जिस कंपनी के थ्रू गर्डों की नियुक्ति हुई है उससे हम बात करके जल्द ही समस्या का हल निकालेंगे-मयूर दीक्षित

मयूर दीक्षित प्रभारी डीएम ने  कहा कि बैंक और जिस कंपनी के थ्रू गर्डों की नियुक्ति हुई है उससे हम बात करके जल्द ही समस्या का हल निकालेंगे।दीक्षित ने कहा कि कोशिस की जाएगी की गार्डों को इससे पहले मिलने वाले वेतन को या उससे भा अधिक वेतन को जल्द शुरू किया जाए।

स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से चालीस हजार रुपये की चोरी

पिछले एक साल से 8 हजार रुपए दिया जा रहा था जिसको काटकर अब 5हजार 500 कर दिया है

एटीएम गार्ड पूरन का कहना है कि पिछले एक साल से 8 हजार रुपए दिया जा रहा था जिसको काटकर अब 5हजार 500 कर दिया है। जिससे परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है परेशान होकर हमने डीएम को ज्ञापन दिया है। जिसमें अपनी समस्या बताई है।गार्ड का कहना हैकि बैंक से  एक आदमी की शैलरी 14हजार जाती है । जिसमें हमें 5 हजीार 500 सो रुपए ही मिलते हैं। मालूम हो कि ये गार्ड 6 साल से नोकरी कर रहे हैं।

rp shanu अल्मोड़ा जिले के एटीएम गार्डों को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी,गार्डों ने डीएम से की शिकायत

    शानू भारती 

Related posts

योगी कैबिनेट ने GST बिल को दी मंजूरी, लागू होगी ई-टेंडरिंग की व्यवस्था

shipra saxena

नये सफर पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द

Srishti vishwakarma

शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मुलाकात, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर हुई खास चर्चा

Rahul