featured देश

कुपवाड़ाःसेना के गस्ती दल पर आतंकी हमला 18 दिनों में तीसरी बार बनाया निशाना

ADSDF कुपवाड़ाःसेना के गस्ती दल पर आतंकी हमला 18 दिनों में तीसरी बार बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के गस्ती दल को आतंकियों ने निशाना बनाया। आपको बता दें कि कुपवाड़ा के देडीकोट में सोमवार को आतंकियों ने सेना के गश्तीदल पर हमला किया। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भाग गए। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया।

 

 

ADSDF कुपवाड़ाःसेना के गस्ती दल पर आतंकी हमला 18 दिनों में तीसरी बार बनाया निशाना

18 दिनों में तीसरी बार सेना की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी  हमला

आतंकी संगठन एक के बाद एक हमले को लगातार अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही सोमवार को सेना के आतंकी दल पर 18 दिनों में कुपवाड़ा में तीसरी बार आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है।गैरतलब है कि एक सप्‍ताह पहले इस जिले के हरिल इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षा बलों को अपनी नापाक हरकत का निशाना बनाया था।

शहीद जवान औरंगजेब को राष्ट्रीय सम्मान के साथ पैतृक गांव पुंछ में सुपुर्द-ए-खाक किया, सेना दी आखिरी सलामी

सेना की 47 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के जवानों के गस्ती दल पर हुआ

जून की शुरुआत में आतंकियों ने सेना दल पर हमला बोला था। उस समय सेना की ओर से दावा किया गया था कि यह हमला पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने किया था।इसी क्रम में सोमवार को कुपवाड़ा के देडीकोट में आतंकियों ने सेना के गश्तीदल पर हमला किया था। शाम को सेना की 47 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के जवानों का एक गश्तीदल विलगाम कुपवाड़ा के ऊपरी हिस्से में स्थित देडीकोट से जा रहा था।उसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने हमला बोला जवानों ने अपने बचाव में फायरिंग की 15 मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।

देडीकोट में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि देडीकोट में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। इसी बीच, जिला पुलवामा के संबूरा इलाके में सोमवार शाम को उस समय हिंसा भड़क उठी, जब सेना की 50 आरआर के जवानों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर वहां तलाशी अभियान चलाया।

पुलवामा में भड़की हिंसा में चार लोग जख्मी हुए

पुलवामा में भड़की हिंसा में चार लोग जख्मी हुए हैं। जवानों को घेराबंदी करते देख स्थानीय युवकों ने नारेबाजी करते हुए सेना पर पथराव किया। वहीं जवानों को भी हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने हिंसक झड़पों में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।जबकि स्थानीय लोगों ने चार लोगों के जख्मी होने की बात की है।

 महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के 100 वर्ष पूरे, दो दिवसीय समारोह का हुआ शुभारंभ

Rahul

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डोईवाला में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक

Rani Naqvi

UP: 20 मई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, ध्‍यान से पढ़ लीजिए शासन का आदेश

Shailendra Singh