Breaking News featured देश

दीवाली के दिन रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी मेट्रो

Metros first train will arrive on November 20 in Lucknow दीवाली के दिन रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी मेट्रो

नई दिल्ली। अगर आप दीवाली की रात को मेट्रो की राइड लेने का सोच रहे तो थोड़ सोच -समझकर ही घर से निकलिएगा क्योंकि डीएमआरसी का ये फैसला आपको थोड़ी परेशानी में जरुर डाल सकता है। दीपावली के त्योहार के चलते दिल्ली मेट्रो के समय में कटौती की गई है। डीएमआरसी के मुताबिक दीपावली के दिन मेट्रो रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी। यानि कि दिल्ली मेट्रो की 6 लाइनों पर आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलाई जाएगी।

metros-first-train-will-arrive-on-november-20-in-lucknow

डीएमआरसी के अनुसार रात 10 बजे जहां से मेट्रो के स्टेशनो की शुरुआत होती है वहां से मेट्रो चलेगी और अपने डेस्टिनेशन पर जाकर रुक जाएगी। पहले और आखिरी मेट्रो के बीट यात्री इस ट्रेन को ले सकते है। लेकिन स्टेशनों के काउंटर पर 10 बजने से 5 मिनट पहले ही टोकन मिलना बंद हो जाएंगे। मेट्रो के जिन स्टेशनों से रात 10 बजे ट्रेन छूटेगी उनमें दिलशाद गार्डन, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर 21, वैशाली, कीर्तिनगर, इंद्रलोक, मुंडका, आईटीओ, एस्कार्ट मुजेसर शामिल हैं। यही हाल मेट्रो एयरपोर्ट लाइन वाली मेट्रो और द्वारका सेक्टर 21 पर भी रहेगी। लेकिन मेट्रो के सुबह चलने के समय में किसी भी प्रकार का कोई भी फेरबदल नहीं किया गया है।

Related posts

लखनऊ में तेज बारिश, भीषण गर्मी से राहत

Shailendra Singh

आईएमएफ के कोटे में मिले विकासशील देशों को प्राथमिकता: जेटली

bharatkhabar

लखनऊः प्रेम विवाह के चलते जेल गया था प्रेमी, अब कोर्ट में होगी दोनों की शादी

Shailendra Singh