लखनऊ: राजधानी लखनऊ में तेज बारिश शुरू हो गई है। लखनऊ में सुबह से बादल छाए थे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था। लखनऊ में तेज बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि लखनऊ और आस-पास के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 26 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
कानपुर में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर जिले में बादल छाए रहेंगे। यहां अगले दो दिनों तक हल्की फुल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। मेरठ में भी 25 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
26 अगस्त को हो सकती है भारी बारिश
प्रयागराज में 25 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। प्रयागराज में अगले दो दिन भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 26 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रयागराज के लोगों को 26 अगस्त को घर से ना निकलने की सहाल दी है।