Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष

गड़बड़ करने वाले लोग हर जगह हैं मौजूद: नीतीश कुमार

nitish kumar addresses press a28b5ea4 6012 11e7 8e9a 26934b659213 गड़बड़ करने वाले लोग हर जगह हैं मौजूद: नीतीश कुमार

पटना। बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है, आए दिन बड़े अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं. अपराधियों के मन से पुलिस और प्रशासन का खौफ खत्म हो रहा है. इस सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते अपराध को लेकर बेतुका बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराध तो स्वभाव में है. किसी को रोक नहीं सकते हैं. कौन जानता है कि किसका कब क्या होगा? मुख्यमंत्री ने कहा कि जो चिंता नहीं करेगा वो बुलंदी पर जाएगा।

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ”गड़बड़ करने वाले का अपना स्वभाव है। आप किसी को रोक नहीं सकते हैं. कुछ गड़बड़ करने वाले आदमी हर जगह रहते ही हैं।’

राज्य में घट रही आपराधिक घटनाओं का बचाव करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 60 फीसद घटनाएं जो घट रही है वह भूमि और संपत्ति को लेकर आपसी विवाद का नतीजा है. इस दौरान नीतीश कुमार ने उस मामले पर भी बिना नाम लिए सफाई दी जिसमें उनके ऊपर आरोप लग रहा है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह को राज्य सरकार जान-बूझकर फंसा रही है. नीतीश कुमार ने कहा, ”किसी को बिहार में डरने की जरूरत नहीं है. उनकी सरकार न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है. कोई गड़बड़ करता है तो उसे जेल जाना होगा।”

नीतीश कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति गड़बड़ करेगा उसे हम किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वाले लोगों को कोर्ट से जो सजा होगी उसे भुगतना होगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कभी कभी कुछ लोग हमारे पास आते हैं और कहते हैं कि हमको सुरक्षा दे दी जाए. ऐसे लोगों को मैं समझाता हूं कि सुरक्षा का कोई मतलब नहीं होता है।

Related posts

मऊ: देवलास में पुलिस से भिड़े सपाई, 17 नामजद, देखें वीडियो

Aditya Mishra

इंडोनेशिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट, विमान में पहले से ही थी खराबी

mahesh yadav

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी को जान से मारने की धमकी

bharatkhabar