featured Breaking News देश

जीएसटी पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की कोलकाता में बैठक

Arun Jaitley जीएसटी पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की कोलकाता में बैठक

नई दिल्ली। जीएसटी विधेयक पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की कोलकाता में दो दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि बैठक के प्रथम दिन केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी को समर्थन देने का एलान किया था।

Arun-Jaitley

यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में सत्ता पक्ष के पास प्रचुर समर्थन नहीं होने के कारण लंबित है। ममता बनर्जी द्वारा विधेयक को समर्थन देने से विधेयक के अगले संसद सत्र में राज्यसभा से पारित हो जाने की संभावना बढ़ गई है।

यह एक संविधान संशोधन विधेयक है, इसलिए संसद से पारित होने के बाद इसे देश के आधे राज्यों द्वारा भी मंजूरी हासिल करनी होगी। उसके बाद ही इसे हस्ताक्षर करने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जा सकेगा।

अधिकार प्राप्त समिति आगामी बैठक में वस्तुओं के राज्यों के बीच परिवहन पर एक फीसदी अतिरिक्त कर लगाए जाने के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। औद्योगिक प्रतिनिधियों का मानना है कि इससे महंगाई बढ़ेगी।

Related posts

गुजरात विधानसभा चुनाव: आज सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी

Rahul

एनआरसी, एनआरपी और सीएए को लेकर उद्धव ठाकरे ने दिया ये बयान, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

तीसरी लहर को लेकर एनआइडीएम ने दी सितंबर तक हर रोज 5 लाख मामले आने की चेतावनी

Rani Naqvi