दुनिया

भारत की एनएसजी सदस्यता के लिए विचार की जरूरत: चीन

Indo China Flag भारत की एनएसजी सदस्यता के लिए विचार की जरूरत: चीन

नई दिल्ली। चीन ने रविवार को कहा कि परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करने वाले किसी देश (नॉन-एनपीटी) को एनएसजी का सदस्य बनाये जाने से पहले विस्तृत विचार-विमर्श की आवश्यकता है ताकि मुद्दे पर आम सहमति बनाई जा सके।

Indo China Flag

राजनयिकों के मुताबिक चीन के अलावा एनएसजी में भारत को शामिल किये जाने का न्यूजीलैंड, टर्की, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रिया विरोध कर रहे हैं। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेय ने ऑनलाइन वक्तव्य जारी कर कहा कि सबसे बड़ा मतभेद इस बात पर है कि क्या एक नॉन-एनपीटी देश को इसमें शामिल किया जाये या नहीं। हमारा स्पष्ट मानना है कि पहले गहन विचार-विमर्श होना चाहिये ताकि निर्णय सबकी सहमति से लिया जाये। उन्होंने कहा कि नाभिकीय हथियारों पर रोक लगाने का एनपीटी ही राजनैतिक और कानूनी तरीका है।

एनएसजी की स्थापना का मकसद नाभिकीय हथियारों में प्रयोग होने वाली सामग्री के प्रसार पर रोक लगाना है। भारत को इसमें शामिल किये जाने के विरोध में तर्क दिया जा रहा है कि इससे पाकिस्तान जैसे देश को भी इसमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। हो सकता है कि चीन का समर्थन प्राप्त कर वह भी सदस्य बनने की मांग करे।

Related posts

चाइनीज यूनिर्विसटी ऑफ हांगकांग के पूर्व कुलपति चार्ल्स काव का 84 साल में निधन

rituraj

सीआईए ने ईरान समझौता रद्द करने के खिलाफ ट्रंप को चेताया

Rahul srivastava

..जब बिल क्लिंटन पर चिल्लाए ओबामा

bharatkhabar