Breaking News यूपी

ब्‍लाक प्रमुख चुनाव के कारण यूपी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित

Bharatkhabar 29 06 7 ब्‍लाक प्रमुख चुनाव के कारण यूपी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की 7 जुलाई को प्रस्तावित बैठक को सोमवार देर रात अचानक स्थगित करने का फ़ैसला किया गया। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को ब्‍लाक प्रमुखों के चुनाव के चलते स्थगित करना पडा।

कोरोना के कारण कार्यसमिति की यह बैठक वर्चुअल होनी थी, बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अध्‍यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कान्‍फ्रेन्सिंग के जरिए संबोधित करने वाले थे। भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव २०२२ को लेकर विशेष रूप से चर्चा होनी थी। कयास लगाये जा रहे थे कि इस बैठक में सरकार और संगठन को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं।

अभी हाल ही में संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के लखनऊ दौरे के बाद हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा था। इन दोनों नेताओं ने बहुत ही कम समय के अंतराल पर दो बार लखनऊ आकर पार्टी के पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों से चर्चा की थी। इन बैठकों के बाद ही पार्टी संगठन में कुछ नये चेहरों को पद दिया गया और मोर्चों व प्रकोष्‍ठों का गठन किया गया, वहीं सरकार ने भी कई आयोगों में अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष व सदस्‍यों की नियुक्ति की गई थी।

अब ब्‍लाक प्रमुख चुनाव के संपन्‍न हो जाने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव २०२२ पर फोकस करते हुए चुनावी कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति योगी सरकार की उपलब्ध्यिों को लेकर विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना भी बना रही है।

Related posts

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर आज से थमेगा चुनाव प्रचार, 10 फरवरी को मतदान

Neetu Rajbhar

सियासी खींचतान के बीच ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, नंदीग्राम से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

Aman Sharma

19 तारीख को जेडीयू करेगी एनडीए में शामिल होने की घोषणा

piyush shukla