#Meerut देश यूपी

बैठक कर डीएम ने दी राजनैतिक दलों को मतगणना की प्रकिया जानकारी

dm meerut anil dhingra 2 बैठक कर डीएम ने दी राजनैतिक दलों को मतगणना की प्रकिया जानकारी

संवाददाता, मेरठ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत 23 मई 2019 को कताई मिल परतापुर मेरठ में होने वाली मतगणना को सुव्यवस्थित तौर पर कराने के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण करा लिया गया है। मतगणना स्थल पर प्रातः 07 बजे प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा उसके पश्चात प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू होगी। उक्त जानकारी आज जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतगणना सम्बंधी तैयारियों की जानकारी देते हुए दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन पूर्णतः बंद रहेगा तथा मतगणना के परिणामों के बाद विजय जलूस पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए 23 मई 2019 को होने वाली मतगणना सम्बंधी तैयारियों एवं प्रकिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना प्रारम्भ करने से पूर्व ईवीएम स्ट्रांग रूम को आर ओ, एआरओ, प्रत्याशियों निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मा0 प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग की उपस्थिति में प्रातः 07 बजे खोला जाएगा व उक्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि डांक मत पत्रों को ट्रेजरी में सुरक्षित रखा गया है जिनको 23 मई की प्रातः सुरक्षाबलों एवं पार्टी प्रतिनिधियों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले डाकमत पत्रों की मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रातः 08 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, धूम्रपान व ज्वलनशील पदार्थ पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना हाॅल में 15 टेबल लगायी जाएगी जिसमें से 14 पर मतगणना व एक टेबल एआरओ की होगी और उन पर एक एक मतगणना अभिकर्ता रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान हर विधानसभा की 05-05 वीवीपैट मशीनों को रैण्डमली आधार पर चयनित किया जाएगा और उसकी पर्चियों को वीसीबी बूथ पर काउन्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मतगणना की स्थिति को आयोग की वेबसाइट पर राउण्डवार देख सकेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना हाॅल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी तथा साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना सम्बंधी प्रत्येक कार्य की वीडियोंग्राफी करायी जाएगी तथा प्रत्येक विधानसभा के मतगणना पंडाल व मतगणना स्थल के प्रवेशद्वार पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करायें गये है जिससे हर गतिविधि पर कड़ी नजर रहेगी। उन्होनंे बताया कि मतगणना स्थल पर चिकित्सा की दृष्टि से चिकित्सा टीम के साथ दो एम्बुलेंस तथा चिकित्सा सम्बंधी सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना हाॅल में आने व जाने के लिये दो गेट बनायें जायेंगे जिसमें से एक गेट से प्रेक्षक, सरकारी अधिकारी व कर्मचारी तथा दूसरे गेट से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आ सकेगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ए0आर0ओ एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग से मतगणना सम्बंधी प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया व उनकी शंकाओं का निराकरण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम चन्द्र, अपर जिलधिकारी नगर महेश चन्द्र शर्मा, वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी, उपजिलाधिकारी सरधना अमित भारतीय, सदर कमलेश गोयल, एसीएम सुनीता सिंह सहित भाजपा प्रतिनिधि हर्ष गोयल, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मनेन्द्र पाल सिंह, विवेक रस्तौगी, अनिल माहेóरी, कामरेड शरीफ अहमद, कांग्रेस के हरिकृष्ण अम्बेडकर, बसपा के कृष्णपाल, रालोद के जिलाध्यक्ष राहुल देव, सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि सहित अन्य अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

बाढ़ के कारण अब बढ़ने लगा खतरा, मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 209 पर

bharatkhabar

देश में सबसे ज्यादा पत्रकार मुंबई में हुए कोरोना के शिकार, 163 पत्रकारों का हुआ टेस्ट 51 कोरोना पॉजिटिव

Rani Naqvi

भारत ने इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

Rahul srivastava