#Meerut देश यूपी

सीडीओ ने दिये 13 मतगणना कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

dm Meerut uttar pradesh सीडीओ ने दिये 13 मतगणना कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

संवाददाता, मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आर्यका अखौरी ने बताया कि दिनांक 23 मई 2019 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना सम्पन्न होगी जिसके लिए मतगणना कार्मिकों को सनातंन धर्म इण्टर कालेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग के सख्त निर्देश है कि जो भी अधिकारी या कार्मिक मतगणना सम्बंधी दायित्वों के प्रति लापरवाही बरते तो उसके विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लायें।
उन्होंने बताया कि दिनांक 18 मई 2019 एवं 21 मई 2019 को प्रशिक्षण कार्य के दौरान 13 मतगणना कार्मिक अनुपस्थित रहे जिसमें 04 मतगणना सुपरवाईजर, 03 मतगणना माइक्रो आब्र्जवर, 05 पोस्टल बैलेट कार्मिक व 01 पोस्टज बैलेट माइक्रो आब्र्जवर है। उन्होंने उक्त मतगणना कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के सुसंगत प्राविधानों (धारा 134) के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 22 मई 2019 को मतगणना में नियुक्त कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण सनातंन धर्म इण्टर कालेज में अपरान्ह 02 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मतगणना कार्य हेतु नियुक्त कार्मिको को निर्देश देते हुए कहा है कि वह प्रशिक्षण के दौरान समय उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित होने के दशा में होने वाली कार्रवाई के लिए वह स्वंय जिम्मेदार होंगे।

Related posts

10 करोड़ टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

Saurabh

देश में खुलेंगे 6 नए आईआईटी

bharatkhabar

PM मोदी वाराणसी में करेंगे बाबतपुर हवाई अड्डा सड़क का उद्घाटन

mahesh yadav