featured यूपी

देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर सरकार व पार्टियों पर ये क्‍या बोल गईं मायावती

लखनऊ: 'पेगासस' द्वारा जासूसी कराए जाने पर मायावती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देश में अर्थव्‍यवस्‍था को काफी हद तक प्रभावित किया है। इसी मुद्दे को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सरकार और पार्टियों पर निशाना साधा है।

देश की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बुधवार को  ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, कोरोना लॉकडाउन और फिर इस महामारी के अति-घातक होने से केवल सामान्य जीवन ही अस्त-व्यस्त व त्रस्त नहीं हुआ है बल्कि देश की पूरी अर्थव्यवस्था भी काफी चरमरा गई है तथा बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि सभी को विचलित कर रही है फिर भी सरकारें उतनी गंभीर नहीं लगती हैं, अति-दुःखद।

स्वार्थ-द्वेष नहीं त्‍याग रहीं सरकारें व पार्टियाँ: मायावती

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में निशाना साधते हुए लिखा, देश की अर्थव्यवस्था अर्थात लोगों की रोजी-रोटी पर संकट का अब आक्सीजन पर चले जाना क्षोभ व गंभीर चिन्ता की बात, किन्तु सरकारें व पार्टियाँ अपने स्वार्थ व द्वेष आदि को अभी भी त्यागने को तैयार नहीं लगतीं। ऐसे में जनता को यहाँ इस जानलेवा जंजाल से जल्दी मुक्ति मिल पाना कैसे संभव?

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले का स्‍वागत    

इससे पहले मायावती ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्‍वागत किया।

Related posts

बेगूं विधानसभा की समस्या को लेकर राहुल से मिले पार्टी कार्यकर्ता

Vijay Shrer

Russia Ukraine War: रूस पर भड़के बाइडन, कहा- पुतिन को चुकानी होगी कीमत, यूक्रेन के साथ खड़ा अमेरिका

Neetu Rajbhar

मध्यप्रदेश: कर्जमाफी पर पहली बार बोले कमलनाथ कहा-किसानों की कर्जमाफी जरूरी

Ankit Tripathi