featured देश मध्यप्रदेश राज्य

कल से दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश जाएंगी मायावती, जनसभा को करेंगी सम्बोधित

वाजपेयी रहते तो बीजेपी शायद इतनी जनविरोधी,संकीर्ण,संकुचित,अहंकारी पार्टी नही होती-मायावती

नई दिल्ली : पांच राज्यों में चुनावी ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी पुरजोर की ताकत लगाते हुए अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। साथ ही सभी राजनेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं।

mayawati कल से दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश जाएंगी मायावती, जनसभा को करेंगी सम्बोधित

बालाघाट जिला पहुंचेगी माया

इस दौरे को आगे बढाते हुए बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार से 2 दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश जाएंगी। जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमों मायावती अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए 20 नवम्बर को मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला पहुंचेगी।

बसपा ने नहीं किया किसी भी पार्टी से गठबंधन

वहां से फिर मायावती वारसियोनी स्थित रानी अवन्ती बाई स्टेडियम (सिविल क्लब)में आयोजित पार्टी की पहली चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। जानकारी मुताबिक मायावती की दूसरी चुनावी जनसभा राजधानी भोपाल में दशहरा मैदान बी.एच.ई.एल. (भेल) गोविन्दपुरा में होगी। उल्लेखनीय है कि बसपा ने 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। उसने लगभग सभी विधानसभा की सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।  मध्य प्रदेश में 52 जिले हैं, जिनमें कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। मौजूदा वक्त में यहां बीजेपी सत्ता में है और शिवराज सिंह चौहान सूबे के मुख्यमंत्री हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के अंदर वापसी कर पाएगी या नहीं।

Related posts

लखनऊ में इन बिल्डरों से मकान खरीदना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने भेजा नोटिस

sushil kumar

लखनऊ: सर्राफा व्यापार के लिए परेशानी का सबब बना हॉलमार्क नियम, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

छात्राओं ने किया पंजाब यूनिवर्सिटी में बवाल, गर्ल्स हॉस्टल के बाहर तोड़फोड़

mahesh yadav