featured बिज़नेस यूपी

लखनऊ में इन बिल्डरों से मकान खरीदना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने भेजा नोटिस

लखनऊ में इन बिल्डरों से मकान खरीदना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने भेजा नोटिस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बिल्डरों के लिए एक बड़ा केंद्र है। यहां के कई क्षेत्रों में उपलब्ध जमीनें उनके व्यापार को पंख लगा रही है। ज्यादा मांग और कंपटीशन के चलते फ्रॉड भी काफी हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए आवास विकास परिषद ने एक्शन लिया. प्रशासन ने 33 डिफाल्टर बिल्डरों को नोटिस दिया है। इन सभी की कार्यशैली लगातार सवालों में थी। जिसके बाद उन पर कार्यवाही की गई।

वृंदावन योजना में हो रहा फ्रॉड
आवास विकास की जमीनों को पहले यह बिल्डर खरीदते हैं. इसके बाद उन पर मकान बना कर बेचा जाता है। कई जगहों पर परिषद को प्लॉट का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है। इसीलिए इन सभी बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी करके वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस मामले में आवास विकास ने आम जनता से भी अपील की है। उनकी तरफ से कहा गया है कि बिना पूरी जानकारी के इन योजनाओं में प्लॉट या मकान ना खरीदें।

लखनऊ में इन बिल्डरों से मकान खरीदना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने भेजा नोटिस

वृंदावन योजना में नीलामी से बेचे गए थे प्लॉट
आवास विकास परिषद के द्वारा वृंदावन योजना के प्लॉट बेचने की प्रक्रिया नीलामी के द्वारा दी गई थी। इसी के दौरान 33 बिल्डर डिफाल्टर पाए गए। यह सभी काफी लंबे समय से आवाज विकास के पैसे का भुगतान नहीं कर रहे थे। यह रकम 360.55 करोड रुपए की है। इसलिए अब इन सभी के खिलाफ आरसी जारी करके आगे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्रशासन ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को ऐसे बिल्डरों से सतर्क रहने की जरूरत है।

इन 33 बिल्डरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस लिस्ट में कई छोटे बड़े नाम शामिल हैं। जिनमें रूद्र रियल एस्टेट लिमिटेड, संजर बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन, वीएन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, श्री श्रेय जैन एंड श्री हरि रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड, सूरत इंफ्राटेक, शिवांश इंफ्रास्ट्रक्चर, बसेरा सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, डिजर्व बिल्डर्स एंड डेवलपर्स लिमिटेड, अंबा हाउसिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, कैलाश यादव, अंगराज सिविल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सुनीता सिंह, अंबा हाउसिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, पंकज कुमार अग्रवाल, प्रतिष्ठा इंफ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड, राधे श्याम, प्रकाश, विकास वर्मा, राधे कृष्ण टेक्नोबिल्ड, शिव शंकर अग्रवाल, डायरेक्टर मंगलम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स, अजेय गईइ प्राइवेट लिमिटेड, हरविंदर सिंह नरूला, रूद्र रियल एस्टेट लिमिटेड, डायमंड इंफ्रा प्रमोटर्स, मधु अग्रवाल, विद्यासागर, नीना सिंह, अखिल इंपैक्स लिमिटेड, सत्येंद्र कुमार गौतम, साधना चौधरी तथा सरिता जैसे नाम हैं। इन सभी को डिफाल्टर की श्रेणी में रखा गया है।

Related posts

IIT कानपुर के प्रोफ़ेसर ने बताया कैसे हारेगा कोरोना

Aditya Mishra

रियो ओलम्पिक: दीपा ने रचा इतिहास, फाइनल में चौथी रहीं

bharatkhabar

रिश्वत खोरी के मामले में अदालत सख्त, PCS अधिकारी को 3 साल की सुनाई सजा,12 हजार जुर्माना

Breaking News