featured भारत खबर विशेष यूपी साइन्स-टेक्नोलॉजी

IIT कानपुर के प्रोफ़ेसर ने बताया कैसे हारेगा कोरोना

IIT कानपुर के प्रोफ़ेसर ने बताया कैसे हारेगा कोरोना

कानपुर: कोरोना महामारी ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है। इसी का परिणाम है कि लगातार लॉकडाउन और बंदी जैसे कई प्रयोग किए जा रहे हैं। इतना ही संक्रमण की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी बड़ा प्रभाव डाला है। IIT कानपुर के प्रोफेसर ने संक्रमण से बचने का नुस्खा बताया।

ऐसे जायेगा कोरोना

IIT कानपुर के प्रोफेसर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव आशुतोष शर्मा ने उपाय सुझाया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने ऑफिस और घर में वेंटिलेशन पर विशेष ध्यान दें, तो स्थिति बेहतर हो सकती है। इसके साथ ही डबल मास्क लगाने की भी बात प्रोफेसर की तरफ से कही गई। वेंटिलेशन का सही तरीके से ध्यान रखने पर हवा में ज्यादा देर तक संक्रमण नहीं रहता। इसके साथ ही दूसरों में फैलने का खतरा भी कम हो जाता है।

तीसरी लहर रोकने के लिए विशेष तैयारी जरूरी

कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई और वैज्ञानिक तीसरी लहर की भी आशंका जता रहे हैं। ऐसे में यह सबके लिए जरूरी है कि आने वाले खतरे को पहले से ही भांप लिया जाए। तैयारियों को और मजबूत करके हम संक्रमण को मात दे सकते हैं। आम लोगों से भी मास्क, अच्छे सैनिटाइजर, उचित दूरी का पालन करने की सलाह सरकार की तरफ से भी दी जा रही है।

Related posts

जम्मू कश्मीर: उधमपुर में आठ घंटे में दो बम विस्फोट, 2 लोग हुए घायल

Rahul

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी, अहमदाबाद में तैयार हो रहा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

Rahul

अवैध खनन के लिये खोदे गड्डे में डूबकर 2 मासूमों की मौत

Breaking News