Breaking News featured देश

मायावती ने कहा, पार्टी में सोच- समझकर लोगों को टिकट दिया गया

Mayawati मायावती ने कहा, पार्टी में सोच- समझकर लोगों को टिकट दिया गया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को विरोधियों के इस बयान को खारिज किया कि बसपा का जनाधार लगातार खिसकता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा लगातार मजबूत होती चली जा रही है, कोई कुछ कर ले, बसपा के जनाधार पर रत्तीभर भी असर पड़ने वाला नहीं है।

Mayawati

बसपा अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि बसपा एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ देश में सामाजिक परिवर्तन का एक मूवमेंट भी है। इसी कारण पार्टी का टिकट बांटने में पार्टी नेतृत्व को मूवमेंट से संबंधित बहुत सारी बातों का ख्याल रखना पड़ता है। इस क्रम में कई वर्तमान विधायकों व सांसदों का टिकट काटने की मजबूरी हो जाती है।

माया ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक होने के नाते काफी सोच-विचार के बाद ही लोगों को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है। लगभग एक दर्जन पार्टी के विधायकों का टिकट काट भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले वर्तमान विधायकों के काटे गए टिकटों का आधार उनके क्षेत्र से, उनके कार्यों व सर्वसमाज को पार्टी से जोड़ने की उनकी गतिविधियों के संबंध में संतोषजनक रिपोर्ट नहीं मिलना रहा है।

मायावती ने कहा कि मिशनरी लोग टिकट काटे जाने के बाद भी पार्टी में ही बने रहेंगे। लेकिन यदि वे लोग टिकट के स्वार्थ में किसी विरोधी पार्टी में जाते हैं तो इससे बसपा के लगातार बढ़ रहे जनाधार पर रत्तीभर भी असर पड़ने वाला नहीं है।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भाजपा अपनी पार्टी में शामिल कराती है तो इससे भाजपा की उत्तर प्रदेश में आमधारणा के अनुसार खराब हालत का ही पदार्फाश होता है। मायावती ने भाजपा पर केंद्र की सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी दूसरी पार्टियों के लोगों को तोड़कर या बसपा से निकाले गए लोगों को प्राथमिकता से टिकट दे रही है।

Related posts

जाने क्यों झारखंड में बीजेपी की हार से खुश हैं नीतीश कुमार

Rani Naqvi

पुलिस को भी समझ नहीं आ रही इस घर की कहानी, अजीबो-गरीब आवाजों ने उड़ाई लोगों की नींद

Pradeep Tiwari

सोमालिया: राजधानी मोगादिशू में हुए बम विस्फोट में मरने वालों की 276 के पार

Breaking News