Breaking News featured देश

सीपीडब्लूडी कर्मचारियों का आरोप, मंत्री अनुप्रिया के पति ने बनाया बंधक

anupriya patel सीपीडब्लूडी कर्मचारियों का आरोप, मंत्री अनुप्रिया के पति ने बनाया बंधक

नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पर कॉन्ट्रैक्टर और सीपीडब्लूडी के जूनियर इंजीनियर ने जबरदस्ती घर में कैद करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार नरेंद्र गुप्ता की कहना है कि टाइल्स लगाने में देरी के कारण उन्हें घंटों बंधक बनाकर रखा गया। इस मामले में शनिवार को पुलिस में मामला दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया गया।

anupriya-patel

इसके साथ ही ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कहा मंत्री जी का नया दफ्तर बन रहा है। उनके पति आशीष सिंह यह सुन कर भड़क गए की उनकी पसंद की टाइल्स आज नहीं लग पाएगी। फिर क्या था हमें कमरे में लगभग 45 मिनट तक बंधक बना कर रखा। उस कमरे में न तो बिजली थी और न ही पीने के लिए पानी दिया गया। हालांकि बाद में उन्हें सीपीडब्ल्यूडी के सहायक इंजीनियर अजमेर सिंह ने छुड़ा लिया था।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह का यह कहना है कि कॉन्ट्रेक्टर मनगढ़ंत कहानियां रच रहा है और उन्होंने इन दोनों को बैठाने को इसलिए कहा क्योंकि मंत्री साहब के बंगले में दफ्तर बनाने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा था। यही नहीं इस में बड़ी धांधली हो रही है, कॉन्ट्रेक्टर घटिया क्वॉलिटी का काम कर रहा है।

Related posts

India Corona Cases: भारत में बीते 24 घंटे में मिले 2364 नए कोरोना केस, 10 लोगों की हुई मौत

Rahul

मोदी सरकार में शेर से नहीं गाय से डरते हैं लोग : लालू प्रसाद

piyush shukla

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ बवाल

rituraj