Breaking News featured दुनिया

अमेरिका और रुस के बीच हुआ युद्धविराम समझौता

john kerry अमेरिका और रुस के बीच हुआ युद्धविराम समझौता

सीरिया। सीरिया में जारी जंग को खत्म करने के लिए रुस और अमेरिका के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है। करीब 13 घंटे की बातचीत के बाद जेनेवा में दोनों देशों के बीच इस पर सहमति बनी। इस करार की जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और रूस के विदेश मंत्री सरजी लेवरॉव ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुआ करार सोमवार से लागू हो जाएगा। इस समझौते के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में शनिवार को हुए हमले में कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई और 90 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार अलेप्पो शहर में जमीनी और हवाई हमलों में 45 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इदलिब शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके हवाई हमले में 37 लोग मारे गये।

john-kerry

समझौते के अनुसार सीरिया में सोमवार शाम से देशव्यापी युद्धविराम लागू किया जाएगा ताकि युद्ध से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने में आसानी हो सके। दोनों विदेश मंत्रियों ने समझौते की घोषणा करते हुए कहा कि वह सीरिया के बारे में अपने मतभेदों के बावजूद इस्लामिक आतंकवादी गुटों के विरूद्ध लड़ाई में समन्वय स्थापित करेंगे। दोनों विदेश मंत्रियों ने कहा कि युद्धविराम तथा इस्लामिक गुटों के विरूद्ध लड़ाई में समन्वय से राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुकूल वातावरण पैदा हो सकेगा।

बता दें, पिछले कई सालों से सीरिया में जारी जंग में दोनों देशों की सेनाओं की अहम भूमिका रही है।अमेरिका जहां सीरियाई सरकार का विरोधी रहा है वहीं रूस लगातार सीरिया की मौजूदा असद सरकार को समर्थन देता रहा है। यही वजह है कि दोनों देश लगातार इस मुद्दे पर एक दूसरे के विरोधी रहे हैं। अब तक सीरिया में जारी लड़ाई के चलते वहां पर 2,90,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

मासूम का बड़ा खुलासा, सेक्स स्लेव बनाकर कई लोगों ने किया यौन शोषण

shipra saxena

देश में कोरोना के 24 घंटों में सामने आए 3967 नए केस, संक्रमित लोगों की संख्या 81,000 के पार

Rani Naqvi

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 2380 नए केस, 56 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar