Breaking News featured देश यूपी

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर बवाल, BJP के बाद मायावती ने की आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग

3dc7a676 9ed1 4225 955f 224d5875c0f6 वेब सीरीज 'तांडव' पर बवाल, BJP के बाद मायावती ने की आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग

नई दिल्ली। वेब सीरीज तांडव को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है पहले बीजेपी के कई नेताओं ने वेब सीरीज तांडव पर आरोप लगाया कि इसमें हिन्दु देवी देवताओं का अपमान किया गया है और हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अब इस पूरे मामले पर बहुजन समाज पाटी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी तांडव से आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की है।

 

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।

 

दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद ये आरोप है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। इस बीच बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने रविवार को जानकारी देते हुये कहा कि, उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने की मांग की है।

 

आपको बतादें कि पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं।

Related posts

‘अगस्ता वेस्टलैंड’ मामले पर भड़के रणदीप सुरजेवाला, कहा कंपनी को ब्लैकलिस्ट से क्यों किया बाहर

mahesh yadav

IPL 2022: PBKS बनाम SRH मैच आज, जानिए पिच की रिपोर्ट और मौसम की स्थिति

Rahul

सरकार दे रही शिक्षा में सुधार पर जोर, 20 लाख बच्चों को स्कूल भेजने का लक्ष्य: अरूण जेटली

Rani Naqvi