featured खेल

IPL 2022: PBKS बनाम SRH मैच आज, जानिए पिच की रिपोर्ट और मौसम की स्थिति

IPL 2022 IPL 2022: PBKS बनाम SRH मैच आज, जानिए पिच की रिपोर्ट और मौसम की स्थिति

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 28वां मैच आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें :-

Delhi: दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग पर पाया काबू, 1997 में भी हुई थी ऐसी घटना

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किेंग्स का प्रदर्शन बेहतर रहा है उसने 5 में से 3 मैच जीते हैं। उधर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। हैदराबाद ने भी पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं। आज होने वाले मैच में दोनों टीमों की कोशिश अंतिम चार में दस्तक देने की रहेगी। इस मैच पहले आइए हम आपको मुंबई के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

मौसम रिपोर्ट
वेदर डॉट कॉम के अनुसार 17 अप्रैल को मुंबई शहर का तापमान दिन में 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, लेकिन रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होगी और यह 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। मैच के दिन आसमान साफ रहेगा। बारिश की संभावना महज 6 फीसदी है। दिन के समय आर्द्रता 66 प्रतिशत रहेगी जो रात में बढ़कर 79 फीसदी तक पहुंच जाएगी।

पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई के दूसरे मैदानों की अपेक्षा स्कोरिंग ग्राउंड है। इस मैदान पर हमेशा आईपीएल मैचों का आयोजन हुआ है जिनमें टीमें बड़ा स्कोर करने में सफल रहीं। यहां आईपीएल 2022 का पिछला मुकबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 192 रन बनाए थे. कुल मिलाकर यहां पर टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रह सकती है।

Related posts

पाक सेना प्रमुख ने कश्मीर को बताया ‘गले की नस’, कायदे से निभाएंगे दुश्मनी

shipra saxena

आंध्र प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में पेपर मिल में क्लोरीन गैस पाइप-लाइन फटने से हादसा, 7 मजदूर झुलसे

Shubham Gupta

3 मार्च 2022 का पंचांग: फागुन शुक्ल पक्ष आरंभ, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar