Breaking News featured देश

पाक सेना प्रमुख ने कश्मीर को बताया ‘गले की नस’, कायदे से निभाएंगे दुश्मनी

raheel sharif पाक सेना प्रमुख ने कश्मीर को बताया 'गले की नस', कायदे से निभाएंगे दुश्मनी

रावलपिंडी। पाकिस्तान ने मंगलवार को जहां एक ओर सीजफायर का उल्लंघन किया वहीं उनके सेना प्रमुख ने कश्मीर को लेकर बयानबाजी की है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने कहा कि हम कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए किये गए बलिदानों को सलाम करते हैं। मुद्दे का हल इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को लागू करने में निहित है। पाकिस्तान घाटी के लोगों का कूटनीतिक और नैतिक मोर्चो पर समर्थन करता रहेगा।

raheel sharif

दरअसल मंगलवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में जनरल हेडक्वाटर्स में रक्षा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सेना प्रमुख ने लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कहीं। राहिल ने कहा, उनका मुल्क पहले मजबूत था और अब इतना मजबूत है कि कोई दुस्साहस नहीं कर सकता। हमारे लोगों ने शहादत दी है वो बेकार नहीं जाएगी। मैं मुल्क के लोगों को बताना चाहता हूं कि हमारे लोगों को अब हराया नहीं जा सकता। साथ ही सेना चीफ ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में ईमानदारी से शांति प्रक्रिया को बहाल करने में लगा है।

Related posts

किंग खान की हिट और दिलो-दिमाग पर सिरहन पैदा करने वाली कुछ फिल्में

Trinath Mishra

भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना, पाकिस्तान का हाल बुरा

Vijay Shrer

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने सुशांत प्रकरण में कही ये बात

Trinath Mishra