featured देश यूपी राज्य

मायावती ने किया बीजेपी पर हमला कहा, लोक कल्याण मित्र की भर्ती सरकारी धन की बर्बादी

mayavati 1 मायावती ने किया बीजेपी पर हमला कहा, लोक कल्याण मित्र की भर्ती सरकारी धन की बर्बादी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के लोक कल्याण मित्र नियुक्त करने के फैसले को राजकीय खजाने का बेजा इस्तेमाल करार देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में अरबों रूपया फूंकने के बावजूद लोगों को इसकी जानकारी न होना सरकार की विफलता को दर्शाता है।

mayavati 1 मायावती ने किया बीजेपी पर हमला कहा, लोक कल्याण मित्र की भर्ती सरकारी धन की बर्बादी

भाजपा में धरातल पर जोश नहीं

इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने एक जारी बयान में कहा कि प्रदेश के सभी ब्लाकों में इस लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति यह साबित करती है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में धरातल पर जोश नहीं रहा और इनके कैडर को पार्टी एक प्रकार से मुर्दा ही मान रही है।

यह सरकार की विफलता

साथ ही मायावती ने यह भी कहा कि यह सरकार की विफलता है कि सरकारी खजाने का अरबों-खरबों रूपया प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया पर खर्च करने के बावजूद इनकी योजनाओं की लोगों को जानकारी नहीं है और जरुरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रदेश लगातार पिछड़ेपन का शिकार

इस प्रकार विपक्षी पार्टियों का यह आरोप सही है कि भाजपा की केन्द्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ेपन का शिकार होता जा रहा है क्योंकि विकास व जनहित की इनकी योजनाएं पूरी तरह से कागजी साबित हो रही हैं।

ये भी पढ़ें-

आर्थिक आधार पर आरक्षण के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती कहा, सरकार संशोधन विधेयक लाए

by ankit tripathi

Related posts

6 और 7 अगस्त को होगी अमेज़न प्राइम डे 2020 की धमाकेदार सेल

Ravi Kumar

PM in Varanasi: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- भाई-भतीजावाद से नहीं चल रही यूपी सरकार

Shailendra Singh

किसान आंदोलन का नौवों दिन: अकाली दल हुई और सक्रिय, विपक्ष को कर रही एकजुट!

Hemant Jaiman