featured देश यूपी राज्य

आर्थिक आधार पर आरक्षण के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती कहा, सरकार संशोधन विधेयक लाए

mayawati आर्थिक आधार पर आरक्षण के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती कहा, सरकार संशोधन विधेयक लाए

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने केंद्र सरकार से सर्वसमाज में से ऊंची जातियों, मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर अलग से आरक्षण देने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि यदि इस संबंध में सरकार संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाती है तो वह इसका पुरजोर समर्थन करेगी।

आर्थिक आधार पर आरक्षण के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती
आर्थिक आधार पर आरक्षण के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती

संविधान संशोधन के पक्ष में मायावती

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, “हमारी पार्टी सर्वसमाज में से अपरकास्ट समाज और मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के गरीबों को भी आर्थिक आधार पर अलग से आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन के पक्ष में रही है और इसके लिए काफी पहले से प्रयासरत भी रही है।”

बीएसपी कर चुकी है कई बार मांग

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वैसे भी यह सर्वविदित ही है कि बीएसपी द्वारा कई बार संसद में और संसद के बाहर भी जोरदार मांग की गई है और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी।

पुरजोर समर्थन करेगी बीएसपी

मायावती ने कहा, “आज फिर से बीएसपी का यही कहना है कि अगर केंद्र की सरकार हमारी मांग पर अमल करते हुए ठोस कदम उठाकर संसद में संविधान संशोधन विधेयक लाती है तो हमारी पार्टी इसका पुरजोर समर्थन करेगी, ताकि सर्वसमाज में से अपरकास्ट समाज औरव मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के गरीबों को भी आगे बढ़ने का कुछ मौका मिल सके।”

ये भी पढ़ें :

कांग्रेस का दावा,आगामी विधानसभा चुनावों की वजह से SC/ST विधेयक लेकर आई सरकार

 

by ankit tripathi

Related posts

लखनऊ: गोमती होटल के मैनेजर ने की आत्महत्या, अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे फंसाने की साजिश हो रही है

Saurabh

रेणुका सिन्हा को श्रद्धांजलि के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

shipra saxena

आंध्र प्रदेश में पत्थर की खदान में बड़ा विस्फोट, 10 मजदूरों की मौत,4 घायल

rituraj