featured दुनिया

6 और 7 अगस्त को होगी अमेज़न प्राइम डे 2020 की धमाकेदार सेल

अमेज़न

अमेज़न अगस्त के अंतिम सप्ताह में अपनी अमेज़न प्राइम डे सेल शुरू करने जा रहा है। अमेज़न प्राइम डे सेल 6 व 7 अगस्त को होगी। इस बार अमेज़न हर साल की तरह बड़े स्तर पर सेल करने जा रहा है। आपको बता दें कि अमेज़न हर साल अपनी ये सेल लता है। हर साल की तरह इस साल भी मोबाइल फ़ोन, इलेक्ट्रॉनिक व अमेज़न के अन्य प्रोडक्ट को लेकर होगी। जिसमे सभी प्रोडक्ट पर कुछ न कुछ छूट होगी। अमेज़न प्राइम डे सेल में बड़े स्तर पर बिक्री की जाती है इसमें बहुत सारे ऑफर दिए जाते है। जो लोगो के लिए लुभावने होते है। इस बार मोबाइल फ़ोन्स पर भी बड़ी छूट दी जाएगी। सेल के दौरान लोग बड़े स्तर पर खरीददारी करते है। जिससे उन्हें बचत होतीं है। अमेज़न अपनी सेल को बढ़ाने के लिए हर बार प्राइम डे सेल चलता है।

घर बैठे होगी खरीददारी

अमेज़न प्राइम डे सेल के जरिये लोगो को कम दामों पर व आसान किस्तों पर सामान खरीदने का मौका अमेज़न देता है। इस सेल के जरिये लोगो को आसानी से सामान खरीदने का मौका मिल जाता है। अमेज़न पर खरीददारी अमेज़न की ऑफिशल वेबसाइट और ऍप के जरिये खरीददारी की जा सकती है। लोगो को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे सामान मुहैया कराती है। जिससे लोगो को कम दाम पर घर बैठे सामान मिल जाता है। कोरोना काल के चलते अमेज़न बड़े स्तर पर सुविधा देने का काम कर रही है।

अपनी सोच समझ से ख़रीदे सामान

इ – कॉमर्स वेबसाइट बहुत सरे प्रोडक्ट पर छूट देने का काम करती है। जिसके लिए आपको ये समझने की जरुरत होगी कि आपके लिए कोन सी डील सबसे अच्छी रहेगी इसके लिए आपको प्रोडक्ट को वेबसाइट पर जाकर देखना होगा कि किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट दी जा रही है और आपके लिए कोनसा प्रोडक्ट बेस्ट होगा ये सब देखने के बाद ही आपको खरीददारी करनी चाहिए। ताकि आपको प्रोडक्ट खरीदने के बाद कोई परेशानी न आये। और आप सस्ते दाम पर बेस्ट प्रोडक्ट खरीद सके।

इन फ़ोन्स पर बम्पर डील

प्राइम डे सेल में इस बार अमेज़न 12 मोबाइल फ़ोन्स पर बम्पर छूट देने जा रही है। ये मोबाइल फ़ोन अलग अलग कंपनी के है। इनमे बड़ी कंपनी के भी स्मार्ट फ़ोन शामिल है जिनपर काफी बड़ी छूट दी गयी है। इस बार अगर आप मोबाइल फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इन स्मार्ट फ़ोन्स डील्स पर एक नज़र दाल सकते है कुछ ऐसे बड़े स्मार्ट फ़ोन भी है जिनपर अमेज़न की तरफ से बड़ी छूट दी जा रही है। किन कंपनी के होंगे ये स्मार्ट फ़ोन आइए डालते है एक नज़र –

Apple iPhone 11

अमेज़न की बम्पर डील में पहला फ़ोन Apple iPhone 11 होगा। जिसकी कीमत 68,500 रुपए है जिसे अमेज़न की डील के जरिये 59, 900 रुपए में ख़रीदा जा सकेगा। अगर आप Apple iPhone 11 ख़रीदाना चाहते है तो ये डील आपके लिए बेस्ट डील होगी।

samsung galaxy S10

अमेज़न की डील में अगला स्मार्ट फ़ोन सैमसंग की तरफ से होगा। samsung galaxy S10 को इस डील में रखा गया है। जिसकी डिस्प्ले बेहतरीन है। जिसे 44,999 रूपए मे ख़रीदा जा सकता है।

ONE PLUS NORD

अमेज़न डील में ONE PLUS का फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन होगा जो इस फ़ोन के लिमिटेड वेरिएंट है जिनका प्राइस 29, 999 रखा गया है। ये प्राइस 12GB RAM/256GB स्टोरेज के साथ होगा। इसी के साथ ONE PLUS की तरफ से अगला स्मार्ट फ़ोन one plus 8 होगा जिसकी कीमत 41,999 रूपए राखी गयी है। साथ ही one plus 8 pro को 54,999 राखी गयी है।

Mi 10

शाओमी की तरफ से Mi 10 को अमेज़न की प्राइम सेल में रखा गया है। जो mi का फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन है। जिसकी सेल के जरिये 49,999 में एक्सचेंज पर 4000 रुपए की छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है।

Redmi Note 9/ Note 9 Pro

अमेज़न की सेल में रेडमी कंपनी का Redmi Note 9 को डील में रखा गया है। जिसे कीमत 11,999 रखी गई है इसी के साथ Redmi Note 9 Pro की कीमत 13,999 रखी गई है।

Samsung M31s

सैमसंग का M सीरीज का M31s को इस डील में रखा गया है जिसके दो वेरिएंट है पहला वेरिएंट 6GB RAM /128GB स्टोरेज के साथ होगा जिसकी कीमत 19,499 होगी साथ ही 8 GB RAM /128GB स्टोरेज की कीमत 21,499 रूपए होगी।

Related posts

असम में भाजपा ने ‘असम गण परिषद’ से किया गठबंधन

bharatkhabar

उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गिनाए केंद्र सरकार की योजना, वोंट बैंक हासिल करने के लिए गरीबों को बताया स्वाभिमानी

Trinath Mishra

 थाईलैंड के गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,6 बच्चे गुफा से बाहर आए सुरक्षित

rituraj