featured यूपी

मोदी को मायावती का जवाब कहा, जनता लेगी इनकी खबर

Surgical Strike now seeking political mileage in government by Mayawati मोदी को मायावती का जवाब कहा, जनता लेगी इनकी खबर

लखनऊ। उत्तर प्र‍देश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं सियासी दलों के बीच बयानों की तल्खी और तेज होती जा रही है। इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में एक रैली को संबोधित किया जिसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

mayawati

मायावती ने कानपुर में हुए रेल हादसे को लेकर मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दुख की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी हादसे स्‍थल पर नहीं पहुंचे। दूसरों के दुख में शामिल होना उनके मिजाज में नहीं है। मायावती ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी को जगह नहीं मिलेगी क्योंकि उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की जनता के साथ मोदी ने छल किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में किए हुए वायदों को नहीं निभाया।

मायावती ने कहा कि सूबे में जनता मोदी के वादों के साथ नोटबंदी पर भी उनको सबक सिखाएगी। ज्ञात हो कि इससे पहले भी मायावती ने मोदी सरकार पर कई हमले नोटबंदी को लेकर किये हैं।

बता दें कि आगरा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था कि एमएलए बनना है तो इतने पैसे लाओ। नोट भर-भरकर रखे थी, उन नोटों का क्या हुआ, ये खेल बंद होना चाहिए देश में, इसलिए हमने कोशिश की कि गरीबों को हक मिले और मध्यम वर्ग का शोषण मिटे।

Related posts

जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरे का आज आखिरी दिन, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्रियों के साथ की बैठक

Trinath Mishra

कांफिडेंस तगड़ा, वर्दी नई लेकिन पड़ताल में दरोगा जी निकले फर्जी

bharatkhabar

लंदन में भिड़े भारतीय-पाकिस्तानी, पाकिस्तानियों नें गणतंत्र दिवस को बताया काला दिन

Breaking News