featured खेल देश

एशिया कप: आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच

अफगानिस्तान की टीम एशिया कप: आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच

नई दिल्ली: एशिया कप 2018 का छठा मुकाबाल गुरुवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें एशिया कप में 5 बार की चैंपियन श्रीलंका को मात दे चुकी हैं। आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म हैं। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला आज बेहद रोमांचक होने वाला है।

अफगानिस्तान की टीम एशिया कप: आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच

श्रीलंका को हरा चुकी है दोनो टीम

गौरतलब है कि एशिया कप का उद्घाटन मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन के विशाल स्कोर से हराया था। मैच में  मुश्फिकुर रहमान ने 144 रन की बेहतरीन पारी थी। वहीं, एशिया कप के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रन से मात दी थी। इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने 72 रन की शानदार पारी खेली थी।

अफगानिस्तान को मिली थी आसान जीत

इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम गजब फॉर्म में दिख रही है, जबकि बांग्लादेश की टीम भी पीछे नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान को आसान जीत दिला दी, जबकि तेज गेंदबाजों की यदि बात करें तो अफगानिस्तान के पास इसकी कमी है और इस पर उन्हें ज्यादा काम करने की जरूरत है।

तमीम इकबाल चोट की वजह से एशिया कप से बाहर

वहीं, बांग्लादेश के बेहतरीन और आक्रमक ओपनर तमीम इकबाल चोट की वजह से एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुके हैं।  इसके बावजूद भी उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं। निचले क्रम के बल्लेबाज भी रन बना सकते हैं। मशरफे मोर्तजा और मुश्फिकुर रहमान पर टीम की पूरे उम्मीदें होंगी। वहीं, शाकिब अल हसन जैसे स्टार ऑलराउंडर हैं।

टीमें-

अफगानिस्तानः

असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्ला जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुल्बदिन नईब, राशीद खान, नजीबुल्लाह जाद्रान, मुजीब-उर-रहमान, अफताब आलम, सामीउल्लाह शिनवारी, मुनीर अहमद काकर, सईद अहमद शेरजाद, शराफुद्दीन अशरफ, वाफदार।

बांग्लादेशः

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उप कप्तान), अबु हैदर, अरीफुल हक, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेहंदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोसादेक होस्सैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शांतो, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन।

Related posts

सीएम योगी ने गुरु को नमन के बाद गाय को चारा खिलाकर की सुबह की शुरूआत

Rani Naqvi

छात्रों के आगे झुकी हसीना सरकार, बांग्लादेश में खत्म किया आरक्षण

lucknow bureua

हिमाचल प्रदेश: सीएम ठाकुर ने मंत्रियों को बांटे विभाग, अपने पास रखा वित्त मंत्रालय

Breaking News