Breaking News featured राज्य

हिमाचल प्रदेश: सीएम ठाकुर ने मंत्रियों को बांटे विभाग, अपने पास रखा वित्त मंत्रालय

himachal 3 हिमाचल प्रदेश: सीएम ठाकुर ने मंत्रियों को बांटे विभाग, अपने पास रखा वित्त मंत्रालय

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद शुक्रवार को विभागों का आवंटन कर दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्रालय के साथ-साथ गृह, प्लानिंग, सामान्य प्रशासन और जिन विभागों का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें अपने पास ही रखा है। इसके अलावा धर्मपुर से सातवीं बार विधायक चुनकर आए महेंद्र सिंह को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य सहित होर्टिकल्चरल, सैनिक वेल्फेयर विभाग दिया गया है। महेंद्र सिंह ने आज तक एक भी चुनाव नहीं हारा है, धर्मशाला से पांचवी बार विधाक बने किशन कपूर को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का कार्यभार सौंपा गया है। इससे पहले ये धूमल सरकार में परिवहन मंत्री का जिम्मा संभाल चुके हैं।himachal 3 हिमाचल प्रदेश: सीएम ठाकुर ने मंत्रियों को बांटे विभाग, अपने पास रखा वित्त मंत्रालय

शिमला शहरी से निर्दलीय विधायक को हरा कर विधानसभा पहुंचने वाले सुरेश भारद्वाज को शिक्षा कानून व संसदीय मामले का विभाग दिया गया है। वे चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं। मंडी सीट से इस बार बीजेपी की ओर से जीत कर चुने गए अनिल शर्मा को ऊर्जा विभाग आवंटित किया है। इससे पहले अनिल शर्मा वीरभद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री रह चुके है। शाहपुर की विधायक व जयराम मंत्रिमंडल में शामिल एक मात्र महिला सरवीण चौधरी को शहरी विकास टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ हाउसिंग का कार्यभार सौंपा गया है। वे शाहपुर से चौथी बार जीत कर विधानसभा पहुंची है।

लाहुल से विधानसभा पहुंचे रामलाल मार्कंडेय को कृषि जनजातीय विकास, सूचना और टेक्नॉलोजी विभाग दिया गया है। वे पहले भी धूमल सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सुलह से पहली बार विधायक बने विपिन परमार पहली बार जयराम मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। उन्हें स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल शिक्षा आयुर्वेद और सांइस टेक्नोलॉजी का पदभार दिया गया है। कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर को ग्रामीण विकास व पंचायती राज, पशुपालन और मछली पालन विभाग दिया गया है। वे चौथी बार विधानसभा पहुचे हैं।

जसवां-परागपुर से चुने गए विक्रम सिंह को उद्योग लेबर, एंड इम्पलाइमेंट, तकनीकि शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण विभाग दिया है। इन्हें पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।मनाली से जीत कर विधानसभा पहुंचे गोविंद सिंह ठाकुर वन मंत्रालय के साथ-साथ परिवहन और युवा सेवा खेल विभाग मिला है। वे तीसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे है। जिला सोलन के कसौली से चुने गए राजीव सहजल को सामाजिक न्याय, पर्यावरण, कॉरपोरेशन विभाग दिया गया है।

 

 

Related posts

NIA Raids PFI: पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, केरल में 56 ठिकानों पर की छापेमारी

Rahul

राफेल डीलःआखिर कौन बोल रहा है झूठ?,पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त-राहुल

mahesh yadav

दिल्ली परिवहन विभाग ने शुरू किया अतिक्रमण हटाने का काम

Neetu Rajbhar