Breaking News यूपी

1 जून से शुरू हो रहा है यूपी में बृहद टीकाकरण अभियान, जानिए क्या है तैयारी

अलीगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर विशेष जोश, भारी संख्या में युवा आए सामने

लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दे रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए 1 जून से सभी जिलों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। अभी सिर्फ 23 जिलों में ही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

प्रत्येक आयु वर्ग के 4 वैक्सीनेशन सेंटर

प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन में वैक्सीनेशन सेंटर और पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। हर आयु वर्ग के लिए चार सेंटर होंगे। वकीलों, सरकारी कर्मचारियों, दफ्तर और मीडिया में काम करने वाले लोगों के लिए भी अलग से सेंटर बनाया जाएगा। इन सभी लोगों के लिए दो सेंटर निर्धारित किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता भी अपना टीकाकरण करवा सकेंगे, इसके लिए जिले में 2 केंद्र बनाए जाएंगे। टीकाकरण को गति देने के लिए प्रशासन पूरी तैयारियां कर रहा है।

एक केंद्र पर कम से कम 100 लोगों का टीकाकरण

टीकाकरण के लिए अलग-अलग जगह पर केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक जिले में हर दिन शहरी क्षेत्रों में तीन वैक्सीनेशन सेंटर और ग्रामीण क्षेत्रों में दो वैक्सीनेशन सेंटर पर कम से कम 100 लोगों का टीकाकरण होगा। कुछ ऐसे जिले जहां की आबादी ज्यादा है, उन इलाकों में अतिरिक्त वैक्सीनेशन केंद्र भी लगाए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण हो जाए।

वर्तमान परिस्थिति में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे उपयुक्त तरीका है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री की नजर रहती है।

Related posts

आखिर क्यों नही हो रही दाती महाराज की गिरफ्तारी ?

Breaking News

प्रियंका गांधी को आगरा डीएम को नोटिस, कहा आपके ट्विट से फैला लोगों में कोरोना भ्रम

Rani Naqvi

लखनऊ: युवक ने युवती को मारा और फिर खुद लगाई फांसी, होटल में मिले शव

Shailendra Singh