Breaking News यूपी

मेरठ: कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के वांछित को बीजेपी ने किया पार्टी में शामिल

Untitled 1 copy 3 1024x576 1 मेरठ: कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के वांछित को बीजेपी ने किया पार्टी में शामिल

लखनऊ/मेरठ। अपराध और अपराधी मुक्त शासन का दावा करने वाली बीजेपी एक बार फिर पचड़े में फंसती दिखाई दे रही है। मेरठ में जिला पंचायत सदस्य अरूण चौधरी को भाजपा ने पार्टी में शामिल किया है। लेकिन, अरूण एक जानलेवा हमले का आरोपी है और वांछित चल रहा है। गुरूवार को अरूण को पार्टी में शामिल कराने के बाद बीजेपी एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ गई है।

बागपत रोड स्थित मेरठ के क्षेत्रीय कार्यालय में अरूण को पार्टी में शामिल कराया गया। इस दौरान वहां पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक दिनेश खटिक समेत मेरठ के लगभग सभी धुरंधर बीजेपी नेता वहां मौजूद थे। क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि अरूण पर आरोप लगने के बाद से ही वह बीजेपी से नजदीकियां बना लिया था। जिसके बाद से ही वह वांछित होने के बाद भी खुलेआम न सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि जीता भी।

ये है अरूण पर आरोप

जिला पंचायत सदस्य अरूण चौधरी पर आरोप है कि उसने 10 मई को इंचौली थाना के मसूरी गांव में भाजपा कार्यकर्ता इंद्रजीत पर जानलेवा हमला किया था। वह इंद्रजीत की हत्या करने के इरादे से उसके पीछे पिस्टल लेकर दौड़ा था। जिसका सीसीटीवी  फुटेज भी वायरल हुआ था। उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता ने अरूण चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

WhatsApp Image 2021 05 27 at 10.50.10 PM मेरठ: कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले के वांछित को बीजेपी ने किया पार्टी में शामिल

बसपा से लड़ा चुनाव

अरूण चौधरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बहुजन समाज पार्टी के समर्थन पर लड़ा और जीता भी। लेकिन, जैसे ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और वो बीजेपी पर डोरे डालने लगा। हालांकि पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक वह तो है वांछित लेकिन सांसद और विधायक की मौजूदगी में उसने बीजेपी ज्वाइन की और फिर वहां से धूमधाम से निकल गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीजेपी कुछ भी बोलने से बच रही

पंचायत चुनावों के बाद अब जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य वोट देता है। वहीं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूमिका सबसे बड़ी होती है। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अरूण चौधरी का एक वोट भाजपा अपने वादों के विपरित जाकर भी लेने में गुरेज नहीं करना चाहती। यही कारण है कि दागियों से भी उसे परहेज नहीं है।

भाजपा सांसद बोले- चुनावी मुकदमा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अरूण चौधरी के मामले में कहा है कि उसके उपर दर्ज मुकदमा राजनीतिक है। 307 का मुकदमा है। पुलिस इसकी जांच करेगी। जो निर्णय लेना है वो पुलिस को ही लेना है।

कुर्की की तैयारी

अरूण का गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। पुलिस इसको लेकर अरूण की खोज कर रही है। कई दिनों से फरार चल रहे अरूण के खिलाफ अब कुर्की करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यह दिलचस्प हो गया है कि अरूण सरेंडर करता है या यूं ही फरार रहता है। क्योंकि वह फरार रहता है तो वोट डालने के दौरान उसके गिरफ्तार होने के चांस रहेंगे।

किसी पार्टी में हो शामिल, हम अपना काम करेंगे: एसएसपी

एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि नामजद अरूण चौधरी जिला पंचायत सदस्य है। वह किस पार्टी में शामिल हुआ है, इसकी जानकारी हमें नहीं है। हम आईपीसी के तहत कार्रवाई करेंगे। वह किस पार्टी में है या नहीं है, उससे पुलिस का कोई लेना देना नहीं है।

Related posts

पॉर्न स्टार सनी लियोनी अब करने जा रहीं हैं कास्मेटिक का व्यवसाय, जानें क्या होगा ब्रांड नेम

bharatkhabar

सरकारी शय में हो रहा है जमींनो पर अवैध कब्जा

yogesh mishra

परंपरागत तेलुगू अध्ययन केन्द्र को मैसूर से किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित करने का सुझाव

bharatkhabar