featured देश राज्य

बीजेपी-शिवसेना के बीच हुई मातोश्री में मैराथन बैठक, दो घंटे हुई चर्चा

bjp shivsena बीजेपी-शिवसेना के बीच हुई मातोश्री में मैराथन बैठक, दो घंटे हुई चर्चा

नई दिल्ली। बीजेपी-शिवसेना के बीच गिले शिकवे दूर करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बीते बुधवार की शाम शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ मातोश्री में मैराथन बैठक की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब सवा दो घंटे से अधिक चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। समझा जाता है कि मुलाकात उद्धव के रुख में नरमी आई लेकिन उन्होंने मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की। हालांकि, भाजपा इस मुलाकात को बहुत हद तक सफल मान रही है।

 

bjp shivsena बीजेपी-शिवसेना के बीच हुई मातोश्री में मैराथन बैठक, दो घंटे हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक शाह से मुलाकात के बाद गठबंधन पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। सूत्रों की मानें तो एकला चलो का नारा दे चुके उद्धव ने शाह से केंद्र और राज्य में शिवसेना की उपेक्षा पर नाराजगी जताई। साथ ही, भाजपा पर महाराष्ट्र में शिवसेना को खत्म करने की कोशिश का भी आरोप लगाया। शाह ने कहा कि शिवसेना सभी गिले-शिकवे भुला कर आगामी चुनाव भाजपा के साथ में लडे़। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजग में शिवसेना को पूरा सम्मान दिया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शिवसेना की शिकायतों के मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर उसका निवारण करेंगे।

हालांकि उद्धव ने भाजपा के साथ गठबंधन पर पत्ते नहीं खोले। उन्होंने साफ कर दिया कि गठबंधन पर फैसला बाद में होगा। वहीं, भाजपा सूत्रों का कहना है कि शाह पूरी तरह से आश्वस्त होकर मातोश्री से बाहर निकले। वैसे मातोश्री में उद्धव के साथ हुई मीटिंग के बाद दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज देख कर यह अंदाजा लगाया गया कि दोनों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई है। मातोश्री जाने से पहले अमित शाह ने कहा था कि भाजपा-शिवसेना 2019 ही नहीं 2024 का भी चुनाव मिल कर लडे़ंगे। माना जा रहा है कि इसका सकारात्मक प्रभाव हुआ है।

बता दें कि उद्धव से मिलने के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सह्याद्री अथितिगृह पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं के साथ उन्होंने देर रात तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समझा जा रहा है कि इस बैठक में उद्धव से हुई चर्चा पर शाह ने भाजपा नेताओं के साथ मंथन किया। साथ ही, आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी विचार-विमर्श भी किया।

Related posts

12 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल का समय

Rahul

सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, 82 डॉलर तक गिरे कच्चे तेल के दाम

Rahul

विमान में महिला ने राहुल गांधी को मारा ताना कहा, आपकी वजह से लेट हो रही है फ्लाइट’

mohini kushwaha