featured देश बिज़नेस

सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, 82 डॉलर तक गिरे कच्चे तेल के दाम

oil सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, 82 डॉलर तक गिरे कच्चे तेल के दाम

 

देश में एक बार फिर कच्चे तेल के दाम गिर सकते हैं । रिपोर्ट के मुताबिक देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी आ सकती है।

यह भी पढ़े

Shraddha Murder Case: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब का कबूलनामा, कहा- श्रद्धा के कत्ल का नहीं कोई अफसोस

 

आपको बता दें कि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर हैं। यह अब 81 डॉलर से नीचे आ गया है। अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। खास तौर पर कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट से भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में ये 112.8 डॉलर थी। इस हिसाब से 8 महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डॉलर (27%) कम हो गए हैं।

oil सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, 82 डॉलर तक गिरे कच्चे तेल के दाम

रिपोर्ट के मुताबिक क्रूड में 1 डॉलर गिरावट आने पर देश की तेल कंपनियों को रिफाइनिंग पर प्रति लीटर 45 पैसे की बचत होती है। इस हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम 14 रु. प्रति लीटर तक कम होने चाहिए।

oil सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, 82 डॉलर तक गिरे कच्चे तेल के दाम

आपको बता दें कि देश में तेल के दाम लगभग पिछले करीब 6 महीने से स्थिर हैं। हालांकि जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर पांच रुपए और डीजल तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था। लेकिन बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं।

Related posts

नवजोत सिध्दू ने की राहुल गांधी से मुलाकात, राहुल को दी जन्मदिन की बधाई

Ankit Tripathi

भारत के इस बड़े उद्योगपति ने सिर्फ 7 दिन में खोए 12 अरब डॉलर, जानिए कैसे

Aditya Mishra

किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को किया खारिज, किसान नेताओं ने रिलायंस के उत्‍पादों का बहिष्‍कार करने का भी किया ऐलान

Aman Sharma