Breaking News featured देश यूपी

ईवीएम में खराबी के चलते कई जगह देर से शुरु हुआ मतदान

votiing ईवीएम में खराबी के चलते कई जगह देर से शुरु हुआ मतदान

लखनऊ। 11 जिलों की 51 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है और मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। 612 प्रत्याशियों के बीच हो रहे इस चुनाव में 1.81 करोड़ मतदाता है जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गईं। वहीं, कई जिलों में ईवीएम खराब होने से वोटिंग प्रक्रिया बाधित हो गई।

votiing ईवीएम में खराबी के चलते कई जगह देर से शुरु हुआ मतदान

व्यवस्थित चुनाव कराने के प्रशासन के दावे सोमवार को उस समय हवा हो गये जब मतदान शुरू होने से पहले गोंडा, आयोध्या, सुलतानपुर सिद्धार्थनगर और इटावा में ईवीएम जवाब दे गई। गोंडा के माडल बूथ शहीद भगत सिंह डिग्री कालेज में तीन ईवीएम खराब हो गई। इसके साथ ही यहां के राजकीय बालिका इंटर कालेज में बूथ नंबर 79 की ईवीएम में खराबी आ गई, जिससे काफी देर तक मतदान शुरू नहीं हो सका।

गोंडा के इस मतदान केन्द्र पर सुबह 6 बजे से मतदाता पहुंचे गए थे। मॉकपोल पोलिंग के बाद ईवीएम में रिजल्ट नहीं आया तो मतदान अधिकारी सकते में आ गए। इसी तरह अयोध्या के कटरा में बूथ नंबर 129, सुलतानपुर में लम्भुआ के बूथ संख्या 203, 295, सिद्धार्थनगर में बूथ नंबर 55 और बहराइच सखैयापुरा मतदान केंद्र के बूथ नंबर 68 ईवीएम खराब होने की शिकायत आई है। जिसके कारण काफी देर तक मतदान शुरू नहीं हो सका।

Related posts

लगातार फरार हो रहे कैदी सो रहे एसएसपी साहब

piyush shukla

StartUP शुरू करने का खत्म हो जायेगा डर, बस ध्यान से पढ़ लीजिए ये खबर

Shailendra Singh

8 मार्च 2022 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar